Stars Pinned Roman Reigns WrestleMania: रोमन रेंस (Roman Reigns) उन WWE सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिनका WrestleMania रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। देखा जाए तो रोमन लगातार कई सालों से ग्रैंडेस्ट शो को मेन इवेंट करते हुए भी आ रहे हैं। रेंस ने डेब्यू के बाद से ही WWE पर दबदबा बना रखा है और दूसरे रेसलर्स के लिए उन्हें हराना आसान नहीं रहा है। हालांकि, कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने WrestleMania में ट्राइबल चीफ को हराकर सभी को शॉक कर दिया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो WWE WrestleMania में रोमन रेंस को पिन करने का कारनामा कर चुके हैं।
3- सैथ रॉलिंस WWE WrestleMania में रोमन रेंस को पिन करने का कारनामा कर चुके हैं
रोमन रेंस को WrestleMania 31 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच चली लंबी खतरनाक फाइट के बाद सैथ रॉलिंस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए मुकाबले में शामिल हो गए थे। इस मुकाबले के अंत में सैथ, रोमन को स्टॉम्प देकर पिन करते हुए नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे। रेंस और रॉलिंस WWE में मौजूदा समय में भी एक-दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं।
2- ब्रॉक लैसनर WWE WrestleMania में रोमन रेंस को हरा चुके हैं
ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस के महानतम प्रतिद्वंदियों में से एक माना जाता है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई WrestleMania में मैच देखने को मिल चुका है। बता दें, ब्रॉक ने WrestleMania 34 में रोमन के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर लगाई थी। रेंस ने मुकाबले में लैसनर को हराने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया था और वो लहूलुहान भी हो गए थे। हालांकि, अंत में बीस्ट इंकार्नेट ने ट्राइबल चीफ के स्पीयर को काउंटर करके उन्हें F5 देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था।
1- WWE WrestleMania में पिछले साल कोडी रोड्स ने रोमन रेंस की बादशाहत का अंत किया था
कोडी रोड्स WrestleMania 39 में रोमन रेंस से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे थे, हालांकि, कोडी ने हार नहीं मानी। इसके बाद रोड्स ने 2024 Royal Rumble मैच जीतकर WrestleMania XL में रोमन के खिलाफ एक बार फिर टाइटल मैच हासिल किया था। इस बार जॉन सीना, द अंडरटेकर और सैथ रॉलिंस जैसे कई सुपरस्टार्स ने दखल देकर रोमन को चीटिंग के जरिए जीत हासिल करने से रोका था। अंत में, रॉलिंस ने रेंस का ध्यान अपनी तरफ किया था। इसके बाद अमेरिकन नाईटमेयर ने ट्राइबल चीफ को तीन क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीत लिया था।