# एम्बर मून
एम्बर मून को रिंग में लड़ते देख आपको ऐसा नहीं लगता कि यह गजब की एथलीट WWE चैंपियन बनने की हक़दार है। उनका मेन रोस्टर डेब्यू रैसलमेनिया 34 से अगली रॉ में हुआ था।
पूरा एक साल बीत चुका है और इस सुपरस्टार ने अपने मूव्स के जरिये पूर्व चैंपियन रैसलर्स को भी रिंग में धूल चटाई है। दुखद बात यह है कि एम्बर मून फिलहाल कोहनी की चोट से ग्रस्त हैं और उनकी वापसी में अभी भी कुछ महीने का वक्त लग सकता है। जाहिर है कि एम्बर मून का रैसलमेनिया डेब्यू और भी आगे खिंचता जा रहा है।
#एंड्राडे
एंड्राडे को भी रैसलमेनिया 34 के बाद मेन रोस्टर डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन मानना पड़ेगा, मौके का फायदा कोई एंड्राडे से उठाना सीखे।
पिछले एक साल के दौरान उन्होंने डेनियल ब्रायन, रे मिस्टीरियो और एजे स्टाइल्स जैसे दिग्गजों के सामने कड़ी चुनौती पेश की है। एक ही साल में एंड्राडे WWE के मुख्य रैसलर्स में शुमार हो गए हैं।
फिलहाल एंड्राडे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप फियूड का हिस्सा बने हुए हैं। संभव ही रैसलमेनिया 35 में एंड्राडे, समोआ जो और अन्य रैसलर्स के सामने कड़ी चुनौती पेश करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: 10 मौजूदा WWE सुपरस्टार जो कभी Wrestlemania मैच नहीं जीत पाए