WWE के 3 सबसे बेकार नियम जिनसे हैं सभी परेशान, कंपनी को तुरंत कर देना चाहिए कैंसिल

WWE Rules, Roman Reigns, Brock Lesnar,
WWE में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच कई बार कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिल चुका है (Photo: WWE.com)

WWE Worst Rules Should Be Banned: WWE में कई तरह के रूल्स फॉलो किए जाते हैं। सुपरस्टार्स को ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ-स्क्रीन भी अलग-अलग तरह के नियमों का पालन करना पड़ता है। वहीं, मैचों के दौरान रेफरी पक्का करते हैं कि नियमों का किसी तरह उल्लंघन न हो।

हालांकि, WWE में कुछ ऐसे भी नियमों का पालन किया जाता है जिसका कुछ खास मतलब नहीं बनता है। इस आर्टिकल में हम WWE के 3 सबसे बेकार नियमों का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए।

3- WWE में मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कराने का नियम

WWE कई बार मैचों को ऑफिशियल कराने के लिए रिंग में रेसलर्स से कॉन्ट्रैक्ट साइन कराती है। अक्सर प्रीमियम लाइव इवेंट्स में होने वाले मुकाबलों के लिए ही कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया जाता है। यही नहीं, WWE किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले एक या दो मैचों का ही रिंग में कॉन्ट्रैक्ट साइन कराती है।

देखा जाए तो यह काफी बेकार नियम है। अगर कंपनी को इन-रिंग कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट बुक करना ही है तो ऐसा सभी मैचों के लिए होना चाहिए। अगर कंपनी ऐसा नहीं कर सकती है तो इसे बंद ही कर देना चाहिए।

2- WWE सुपरस्टार्स का पिन ब्रेक करने को लेकर रेफरी का अपने मन से फैसला लेना

सुपरस्टार्स अक्सर मैच को जीतने के लिए अपने प्रतिद्वंदी को पिन करते हुए दिखाई देते हैं। कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है जब कोई रेसलर अपने साथी को हारने से रोकने के लिए मैच में दखल देकर पिन होने से रोक देता है। इसके बाद रेफरी यह निर्णय लेते हैं कि मैच को उसी वक्त DQ के जरिए खत्म कर देना है या इसे जारी रखना है।

देखा जाए तो यह काफी अजीब नियम है और इसे खत्म कर देना चाहिए। याद दिला दें, ड्रू मैकइंटायर Clash at the Castle 2022 में रोमन रेंस को पिन करने के काफी करीब थे। हालांकि, उसी वक्त सोलो सिकोआ ने डेब्यू करते हुए पिन होने से रोक दिया था।

1- WWE में DQ के जरिए हारने के बाद चैंपियन का अपने पास टाइटल बरकरार रखना

WWE में चैंपियन बनने वाले सुपरस्टार्स के पास बहुत बड़ा एडवांटेज होता है। अगर कोई चैंपियन DQ के जरिए मैच हार भी जाता है, फिर भी नियमों की वजह से चैंपियनशिप उसके पास रहती है। कई मौकों पर ऐसा भी देखने को मिल चुका है जब सुपरस्टार्स ने चैंपियनशिप अपने पास रखने के लिए जानबूझकर मैच का DQ के जरिए अंत कराया था।

रैंडी ऑर्टन इसका बेहतरीन उदाहरण हैं जिन्होंने एक बार रेफरी को थप्पड़ जड़ते हुए जॉन सीना के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का DQ के जरिए अंत करा दिया था। कंपनी को यह बड़ा नियम खत्म करते हुए चैंपियन से एडवांटेज वापस लेना चाहिए। अगर यह नियम खत्म होता है तो ज्यादा रोचक चैंपियनशिप मैच देखने को मिल पाएंगे। इसके अलावा किसी चैंपियन के साथी मैच में दखल देने की गलती शायद ही करेंगे।

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications