Tiffany Stratton Retains Championship: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड शानदार रहा। इसका एक बड़ा कारण मेन इवेंट में हुआ मैच था। टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) और नाया जैक्स (Nia Jax) के बीच WWE विमेंस टाइटल के लिए भिड़ंत देखने को मिली। इस मुकाबले में जबरदस्त अंदाज में तहलका मचा और आखिर स्ट्रैटन की जीत हो गई।
नाया जैक्स को काफी समय से टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप के लिए प्रॉपर रीमैच नहीं मिला था। उन्होंने SmackDown के आखिरी एपिसोड में जेड कार्गिल को हराकर मौका हासिल किया। WWE ने ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में यह मैच बुक किया। टिफनी स्ट्रैटन और जैक्स को पर्याप्त समय मिला और उन्होंने प्रभावित किया।
मैच के अंतिम कुछ मोमेंट्स एकदम रोचक रहे। नेओमी ने दखल दिया और वो स्टील चेयर लेकर आईं। जेड कार्गिल ने आकर नेओमी पर हमला कर दिया और वो लड़ते हुए चली गईं। नाया और टिफनी का मैच जारी रहा। अंत में नाया ने अनाइलेटर लगाया और पिन किया लेकिन टिफनी ने अंतिम मोमेंट में रोप को टच करके खुद को बचाया।
नाया जैक्स को गुस्सा आया और वो चैंपियनशिप लेकर जाने लगीं। रेफरी ने उन्हें रोका और वो चैंपियनशिप को वापस देने गए। इसी बीच नाया ने स्टील चेयर के साथ रिंग में एंट्री की। उन्होंने स्ट्रैटन पर हमला करने के इरादे से चेयर उठाई थी लेकिन स्ट्रैटन ने उन्हें ड्रॉपकिक दे दी। अगले ही पल स्ट्रैटन ने प्रिटिएस्ट मूनसॉल्ट लगाकर पिन करते हुए जीत अपने नाम कर ली और चैंपियनशिप रिटेन की।
WWE में टिफनी स्ट्रैटन का अगला चैलेंजर कौन होगा?
पिछले कुछ हफ्तों से लगातार टिफनी स्ट्रैटन की जेड कार्गिल के साथ दुश्मनी के संकेत मिल रहे हैं। टिफनी ने SmackDown में जीत के साथ अब नाया जैक्स के साथ अपनी स्टोरी को खत्म कर लिया है। जेड कार्गिल भी आने वाले कुछ हफ्तों में नेओमी के खिलाफ अपनी लंबी कहानी को खत्म कर सकती हैं। इसके बाद टिफनी के खिलाफ जेड की दुश्मनी देखने को मिल सकती है। फैंस दोनों के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए जरूर ही मैच देखना चाहेंगे।