WWE में आज तक नजाने कितने सुपरस्टार्स ने रिंग में कदम रखा, लेकिन कुछ का करियर आसान तक पहुंचा तो किसकी को मुंह की खानी पड़ी। रैसलिंग बिजनेस ने फैंस को एक से बढ़कर एक बड़े सुपरस्टार्स दिए हैं। हीरो को सभी याद रखते हैं लेकिन जीरो के नाम शायद कुछ लोगों को याद होते हैं।
WWE में भी हीरो होते हैं जो हमेशा याद रहते हैं जबकि कुछ ऐसे हीरो भी होते हैं जो जल्द जीरो बन जाते हैं जिसको हमेशा के लिए भुलाया जाता है। हम बात कर रहे हैं, नेथन जॉन्स कि जिन्हें WWE में अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के साथ देख गया था लेकिन करियर उनका बेहतरीन नहीं रहा।
49 साल के नेथन जॉन्स ने साल 2002 में WWE के साथ करार किया। जॉन्स को फैंस द्वारा अच्छा सपोर्ट भी मिला। उन्होंने अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के साथ भी काम किया। रैसलमेनिया 19 में नेथन जॉन्स को अंडरटेकर के साथ टीम अप किया जा रहा था लेकिन अंतिम पलों में प्लान को बदला गया।
वहीं साल 2003 की सर्वाइवर सीरीज में नैथन जॉन्स, ब्रॉक लैसनर की टीम का हिस्सा थे। 6 दिसंबर 2003 को जॉन्स ने WWE को छोड़ दिया। उन्होंने कंपनी को इसलिए छोड़ा था क्योंकि काफी ट्रेवल करना पड़ा था। एक बार फिर से नैथन जॉन्स सुर्खियों में आ गए हैं। जॉन्स ने हाल ही में The Hannibal TV से बात चीत की और बताया कि WWE करियर में उनके साथ क्या गलत हो गया था।
WWE में रॉकस्टार जैसा माहौल होता था, और मैं घर पर रहने वाला शख्स था। ये मुझे सूट नहीं हआ
WWE को छोड़ने के बाद जॉन्स ने TNA में काम किया। हालांकि जॉन्स ने हॉलीवुड के साथ साथ बॉलीवुड और दक्षिण भारत की फिल्मों में भी काम किया है। टाइगर श्रॉफ की बॉलीवुड फिल्म फ्लाइंग जट में नैथ जॉन्स ने विलेन का किरदार निभाया था।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें