इस साल के सुपरस्टार शेक अप के बाद रॉ में अपना डेब्यू करने के बाद से ही ड्रू मैकइंटायर एक बड़े हील रैसलर्स में से एक बन चुके हैं। उन्होंने डॉल्फ ज़िगलर के साथ मिलकर एक टैग टीम भी बनाई थी जो कि अब टूट चुकी है। डॉल्फ के अलावा भी मैकइंटायर ने कई बड़े रैसलर्स को हराया है जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन और कर्ट एंगल का नाम भी शामिल है।
पिछले कुछ हफ्तों से उनकी नजर फिन बैलर पर है और अब हमें इन दोनों रैसलर्स की दुश्मनी देखने को मिल रही है।
TLC के अंदर इन दोनों रैसलर्स का मुकाबला बुक हो चुका है। दोनों रैसलर्स काफी शानदार काम करते हैं और एक बात तो तय है कि इन दोनों का मुकाबला काफी अच्छा होगा।
आइए जानें ऐसे 5 तरीकों के बारे में, जिनसे ये मुकाबला ख़त्म हो सकता है।
#5 फिन बैलर इस मैच में ना लड़ पाएं और ड्रू मैकइंटायर की जीत हो
फिन बैलर इस समय बीमार हैं और इस कारण उन्होंने पिछले कुछ समय में हुए लाइव इवेंट्स में मैच भी नहीं लड़ा है। इस महीने की शुरुआत में जब WWE साउथ अमेरिका टूर में थी, तब पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को घर जल्दी भेज दिया गया था।
ऐसे में सम्भावना है कि बैलर अब तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं। इस कारण WWE बैलर को इस मैच के लिए क्लियर नहीं करेगी और अगर ऐसा है तो कंपनी मैकइंटायर को विजेता घोषित कर देगी।
लेकिन फैंस को ऐसा होना पसंद नहीं आएगा। शायद WWE इन दोनों के मुकाबले को आने वाले किसी पीपीवी के लिए बुक कर देगी।
इस तरीके से अगर मैकइंटायर को जीत मिलती है तो उन्हें थोड़ा नुकसान जरूर होगा लेकिन जरूरी नहीं है कि ऐसा कुछ TLC के अंदर हो। अगर बैलर की सेहत में सुधार हुआ है तो वह TLC के अंदर लड़ते हुए दिख सकते हैं।
Get WWE News in Hindi Here