#4 ड्रू मैकइंटायर सीधे फिन बैलर को हरा दें
ड्रू मैकइंटायर को कंपनी काफी बड़ा पुश दे रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि वह एक बड़े हील रैसलर बन चुके हैं और WWE उन्हें आगे भी पुश देने वाली है। मैकइंटायर ने कई बड़े स्टार्स को सीधे हराया है और इससे पता लगता है कि कंपनी में उनकी वैल्यू कितनी ज्यादा है।
मैकइंटायर भी स्ट्रोमैन के चोटिल होने के जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्होंने भी स्ट्रोमैन पर लैश्ले और कॉर्बिन के साथ मिलकर हमला किया था। ऐसे में हमें मैकइंटायर TLC पीपीवी के अंदर बड़ी ही आसानी से फिन बैलर को हराते हुए नजर आ सकते हैं।
इस समय कंपनी में बैलर को अच्छी तरीके से बुक भी नहीं किया जा रहा है। अगर कंपनी ऐसा करती है तो इससे फिन बैलर को काफी नुकसान होगा लेकिन ड्रू मैकइंटायर को एक ताक़तवर हील दिखाया जा सकता है।
Edited by विजय शर्मा