#3 फिन बैलर सीधे ड्रू मैकइंटायर को हरा दें
ऐसा होने की सम्भावना काफी कम है लेकिन हम यह नहीं भूल सकते हैं कि WWE अक्सर फैंस को चौंका देती है। फिन बैलर WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन हैं और यहां तक कि इस साल रॉयल रम्बल के आयरन मैन भी थे। उनके मोमेंटम को बढ़ाने के लिए WWE को उन्हें मैकइंटायर जैसे रैसलर के खिलाफ बड़ी जीत देनी होगी।
अगले साल का रॉयल रम्बल ज्यादा दूर नहीं है और अगर अगले साल भी बैलर रॉयल रम्बल के आयरन मैन बनने वाले हैं तो इससे पहले उन्हें बड़े रैसलर्स को हराना होगा। मैकइंटायर एक बड़े हील रैसलर बन चुके हैं और उन्हें सीधा हराना बैलर के करियर के लिए काफी अच्छा होगा।
ऐसा भी हो सकता है कि बैलर रोल अप के जरिये मैकइंटायर को हरा दें। इससे इन दोनों रैसलर्स की दुश्मनी कुछ और समय तक आगे बढ़ सकती है।
Edited by विजय शर्मा