#2 डॉल्फ ज़िगलर के कारण फिन बैलर की जीत हो
डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर एक समय तक टैग टीम पार्टनर्स थे लेकिन अब दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं। कुछ समय पहले ही इन दोनों रैसलर्स की टीम बनाई गई थी लेकिन इसके बावजूद इन दोनों ने अपना नाम बनाया।
मैकइंटायर ने एक समय पर ज़िगलर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने में मदद भी की थी और दोनों रैसलर्स ने मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी।
कुछ हफ्तों पहले रॉ में इन दोनों की टीम को तोड़ दिया गया था। इससे इन दोनों के बीच बुक हुआ जहां पर मैकइंटायर ने अपना पहला मुकाबला हारा। ऐसा करने में ज़िगलर की मदद फिन बैलर ने की थी।
ज़िगलर TLC के अंदर भी ऐसा ही कर सकते हैं। उनके आने से मैकइंटायर का ध्यान भटकेगा और इसका फायदा बैलर उठा सकते हैं। इससे बैलर को एक बड़ी जीत मिल जाएगी।
Edited by विजय शर्मा