#1 फिन बैलर की जगह डीमन किंग से हो मैकइंटायर का सामना
काफी समय से हमें डीमन किंग देखने को नहीं मिला है। बैलर के इस अवतार को फैंस काफी पसंद करते हैं। अगर बैलर TLC के अंदर डीमन किंग बनकर आते हैं तो फैंस काफी खुश होंगे। समरस्लैम में बैलर ने डीमन किंग बनकर कॉर्बिन को शानदार तरीके हराया था। ऐसा ही वह मैकइंटायर के खिलाफ कर सकते हैं।
अगर बैलर ऐसा करते हैं तो उन्हें मैकइंटायर को जल्दी हारने की जरूरत नहीं है। अगर हमें एक शानदार मैच दिखे जो थोड़े लम्बे समय तक चले तो काफी अच्छा होगा।
अबतक WWE ने बैलर के इस रूप को काफी कम इस्तेमाल किया है और जहां भी किया है वहां बैलर को ही फायदा हुआ है।
TLC के अंदर बैलर की जीत होने से उन्हें काफी फायदा होगा और डीमन किंग के ऐसा करने से मैकइंटायर को भी ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
लेखक- सौमिक दत्ता; अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by विजय शर्मा