WWE TLC 2018: ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन के मैच के 5 संभावित अंत
ये बात सच है कि WWE TLC पीपीवी में कई खिताबी मैच रखे गए हैं और सभी मैच बेहद महत्वपूर्ण हैं। लेकिन हमारे ख्याल से उन सब में से एक मैच बेहद अहम है। क्योंकि इस मैच के नतीजों का रॉ में बड़ा असर पड़ेगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन के मैच के बाद हमें पता चलेगा कि रॉ में कॉर्बिन एरा की शुरुआत होगी या नहीं।
रॉ में विंस मैकमैहन की वापसी, ब्रॉन स्ट्रोमैन का चोटिल होना जैसी कई चीजें यहां बड़ा असर डाल सकती है। TLC मैच कार्ड में ये मैच देखने लायक है। इस मैच का हर लम्हा खास होगा। यहां पर हम इस मैच के 5 संभावित नतीजों का जिक्र करेंगे।
#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन की जगह ब्रे वायट, बैरन कॉर्बिन से लड़ेंगे
ब्रे वायट चोटिल हैं और इस वजह से WWE से कुछ समय के लिए दूर हैं। हालांकि इसमें समय हो चुका है और अब ब्रे वायट चोट से उबर चुके है। स्टारकेड में ब्रे वायट, बैरन कॉर्बिन से लड़ने रिंग में उतर चुके हैं तो TLC में भी वो ऐसा कर सकते हैं। इसका जवाब हमारे सामने ही हो सकता है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन अगर समय के पहले ठीक नहीं हो पाए तो उनकी जगह किसी न किसी को रिंग में लड़ने उतरना ही पड़ेगा। अगर ब्रे वायट वापसी करते हैं तो ये उम्मीद बनी रहेगी कि वो बैरन कॉर्बिन को हराकर WWE रॉ को उनके जुल्म से मुक्त करेगी। हो सकता है इसके बाद विंस मैकमैहन हमें रॉ के लिए एक नया जनरल मैनेजर दे दें। इसका जिक्र हम अगले स्लाइड में करेंगे।
Get WWE News in Hindi Here