#3 कॉर्बिन अपने साथियों के साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा देंगे
यहां कुछ समय के लिए ऐसा सोच लीजिए कि ब्रॉन स्ट्रोमैन TLC मैच का हिस्सा बनने योग्य हैं। लेकिन चोटिल होने की वजह से वो पूरा मैच अपनी क्षमता के अनुसार लड़ नहीं पा रहे। इसके बाद उनकी बुकिंग इस अंदाज में की जा सकती है, जहां बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर मिलकर बैरन कॉर्बिन की मदद करने सामने आ जाएं। इससे दर्शकों के बीच कॉर्बिन को लेकर ग़ुस्सा बढ़ेगा।
इसकी मदद से बैरन कॉर्बिन अपना मैच जीतने में सफल होंगे और इसके बाद उन्हें रॉ की कमान पूरी तरह से उनके हाथ मे मिल जाएगी। लेकिन फिर हो सकता है कि आने वाले कुछ हफ्तों में डॉल्फ ज़िगलर या फिन बैलर, बैरन कॉर्बिन के आंतक के खिलाफ आवाज उठाएं और फिर उनका सामना करते हुए उनके आंतक को खत्म करें।
रॉयल रम्बल पीपीवी को देखते हुए इस तरह की बुकिंग बेहद फायदेमंद रह सकती है।