#2 लार्स सुलिवन की मदद से कॉर्बिन की जीत
हम सबने लार्स सुलिवन को पहले भी देखा है। लार्स सुलिवन, NXT ब्रांड से मुख्य रोस्टर में आ रहे हैं और दोनों ब्रांड उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती हैं। लेकिन कैसा रहेगा अगर उसके पहले ही बैरन कोर्बिन उन्हें अपने बॉडीगार्ड के रूप में रख लें।
इतने बड़े मैच में और इतने बड़े मंच पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराने में मदद करते हुए डेब्यू करना लार्स सुलिवन के लिए बड़ी बात होगी। इसके बाद हो सकता है हमे ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम लार्स सुलिवन का मैच देखने मिले।
Edited by विजय शर्मा