#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी और उनकी साफ जीत
पिछले कुछ समय से ब्रॉन स्ट्रोमैन को सबसे ताकतवर रैसलर के रूप में बुक किया गया है। WWE को लेकर अक्सर ये शिकायत रहती है कि वो बेबीफेस को सही से बुक नहीं करते, लेकिन मॉन्स्टर अमंग मैन की बुकिंग बेहद शानदार रही है। स्ट्रोमैन रॉ के लिए बेहद खास हैं और उन्हें शायद ही पिन होते देखना मिलेगा।
हम यहां उम्मीद कर रहे हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन चोट से वापसी करते हुए बैरन कॉर्बिन से लड़ने रिंग में उतरें और फिर उन्हें साफ तौर से हारते हुए मैच अपने नाम करें। उस जीत से स्ट्रोमैन अपने आप को दमदार साबित करेंगे और रॉ को कॉर्बिन के जुल्म से मुक्त करेंगे।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by विजय शर्मा