TLC 2020 के जरिए शार्लेट फ्लेयर ने लंबे समय बाद WWE टेलीविजन पर वापसी की और आपको बता दें, वह इस पीपीवी में असुका के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में शायना बैजलर और नाया जैक्स के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैपियनशिप मैच में लड़ने उतरी थी। शार्लेट फ्लेयर को इस मैच में लाना के जगह शामिल किया गया था जो कि स्टोरीलाइन इंजरी की वजह से इस वक्त ब्रेक पर हैं।
ये भी पढ़ें: TLC 2020: 5 कारण क्यों ड्रू मैकइंटायर ने इस पीपीवी में अपना WWE चैंपियनशिप रिटेन किया
हालांकि, शार्लेट फ्लेयर ने लंबे समय बाद रिंग में वापसी की लेकिन उनके परफॉर्मेंस में कोई भी गिरावट देखने को नही मिली और वह इस मैच में शायना बैजलर को पिन करते हुए असुका के साथ नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों शार्लेट फ्लेयर ने TLC 2020 में लंबे समय बाद वापसी करते हुए असुका के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
5- WWE की रेटिंग बढ़ाने के लिए शार्लेट फ्लेयर की वापसी हुई
पिछले हफ्ते RAW के शो के रेटिंग में जबरदस्त गिरावट होने के बाद कई रिपोर्ट्स सामने आई जिसमें यह बताया गया कि रेटिंग सुधारने के लिए कंपनी कुछ बड़े कदम उठाने वाली है। शायद यही कारण है कि WWE RAW की रेटिंग बढ़ाने के लिए शार्लेट फ्लेयर जैसे बड़े सुपरस्टार की वापसी कराई गई है। आपको बता दें शार्लेट कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की वजह से WWE से करीब 6 महीने तक दूर रही थी और यह कहना गलत नहीं होगा कि इस दौरान RAW विमेंस डिवीजन को उनकी काफी कमी खली थी।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE ने TLC पीपीवी के जरिए इशारों-इशारों में बताई
अब जबकि, शार्लेट की वापसी हो चुकी है वह RAW विमेंस चैंपियन असुका के साथ मिलकर RAW विमेंस डिवीजन को एक बार लाइमलाइट में ला सकती है और शायद यही वजह है कि WWE ने स्टोरीलाइन इंजरी दिखाते हुए लाना को RAW विमेंस चैंपियनशिप मैच से बाहर कर दिया था।