WWE TLC 2020 की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर vs एजे स्टाइल्स के शानदार मुकाबले से हुई। द मिज ने इस मैच में अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके मैच को और भी खास बना दिया। हालांकि, द मिज का कॉन्ट्रैक्ट कैश इन बेकार गया क्योंकि द स्कॉटिश साइकोपैथ यह मैच जीतकर एक बार फिर अपनी WWE चैंपियनशिप रिटेन करने में कामयाब रहे। आपको बता दें, कई फैंस मिज के मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का फायदा न उठा पाने के कारण नाखुश हो गए थे।
यह भी पढ़ें: TLC में WWE चैंपियनशिप मैच का हुआ बेहद चौंकाने वाला अंत, मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी हुआ कैशइन
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले हफ्ते RAW के व्यूअरशिप में भारी गिरावट देखने को मिली थी और यही वजह है कि फैंस TLC 2020 में मैकइंटायर के उनका टाइटल हारने का अंदाजा लगा रहे थे। हालांकि, मैकइंटायर ने सबको हैरान करते हुए इस पीपीवी में अपना टाइटल रिटेन किया। इस आर्टिकल में 5 ऐसे बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों RAW के गिरते व्यूअरशिप के बावजूद मैकइंटायर ने TLC 2020 में अपना टाइटल रिटेन किया।
5- TLC 2020 के बाद ड्रू मैकइंटायर vs शेमस का फ्यूड कराने के लिए
ड्रू मैकइंटायर और शेमस काफी समय से दोस्त बने हुए हैं, हालांकि, फैंस भी यह बात जानते हैं कि जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स की दोस्ती दुश्मनी में बदलने वाली है। कुछ हफ्ते पहले RAW में WWE ने बैकस्टेज इन दोनों सुपरस्टार्स की झड़प कराकर इस फ्यूड के शुरू होने के संकेत दिए थे। यही वजह है कि ड्रू मैकइंटायर कई मुश्किलें सामने आने के बावजूद भी TLC 2020 में अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें: WWE TLC रिजल्ट्स- 20 दिसंबर 2020
संभावना है कि कल होने वाले RAW के एपिसोड के दौरान शेमस हील टर्न लेते हुए मैकइंटायर पर हमला कर सकते हैं और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड की शुरुआत हो सकती है।