TLC 2020: 5 कारण क्यों ड्रू मैकइंटायर ने इस पीपीवी में अपना WWE चैंपियनशिप रिटेन किया

ड्रू मैकइंटायर ने तमाम मुश्किलों के बाद भी TLC 2020 में अपनी WWE चैंपियनशिप बरकरार रखा
ड्रू मैकइंटायर ने तमाम मुश्किलों के बाद भी TLC 2020 में अपनी WWE चैंपियनशिप बरकरार रखा

WWE TLC 2020 की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर vs एजे स्टाइल्स के शानदार मुकाबले से हुई। द मिज ने इस मैच में अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके मैच को और भी खास बना दिया। हालांकि, द मिज का कॉन्ट्रैक्ट कैश इन बेकार गया क्योंकि द स्कॉटिश साइकोपैथ यह मैच जीतकर एक बार फिर अपनी WWE चैंपियनशिप रिटेन करने में कामयाब रहे। आपको बता दें, कई फैंस मिज के मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का फायदा न उठा पाने के कारण नाखुश हो गए थे।

यह भी पढ़ें: TLC में WWE चैंपियनशिप मैच का हुआ बेहद चौंकाने वाला अंत, मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी हुआ कैशइन

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले हफ्ते RAW के व्यूअरशिप में भारी गिरावट देखने को मिली थी और यही वजह है कि फैंस TLC 2020 में मैकइंटायर के उनका टाइटल हारने का अंदाजा लगा रहे थे। हालांकि, मैकइंटायर ने सबको हैरान करते हुए इस पीपीवी में अपना टाइटल रिटेन किया। इस आर्टिकल में 5 ऐसे बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों RAW के गिरते व्यूअरशिप के बावजूद मैकइंटायर ने TLC 2020 में अपना टाइटल रिटेन किया।

5- TLC 2020 के बाद ड्रू मैकइंटायर vs शेमस का फ्यूड कराने के लिए

ड्रू मैकइंटायर और शेमस काफी समय से दोस्त बने हुए हैं, हालांकि, फैंस भी यह बात जानते हैं कि जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स की दोस्ती दुश्मनी में बदलने वाली है। कुछ हफ्ते पहले RAW में WWE ने बैकस्टेज इन दोनों सुपरस्टार्स की झड़प कराकर इस फ्यूड के शुरू होने के संकेत दिए थे। यही वजह है कि ड्रू मैकइंटायर कई मुश्किलें सामने आने के बावजूद भी TLC 2020 में अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें: WWE TLC रिजल्ट्स- 20 दिसंबर 2020

संभावना है कि कल होने वाले RAW के एपिसोड के दौरान शेमस हील टर्न लेते हुए मैकइंटायर पर हमला कर सकते हैं और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड की शुरुआत हो सकती है।

4- WrestleMania 37 के लिए ड्रू मैकइंटायर का मैच पहले ही तय हो चुका है

Wrestlevotes के रिपोर्ट की माने तो रेसलमेनिया 37 के लिए ड्रू मैकइंटायर का मैच पहले ही तय किया जा चुका है और रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस मैच में मैकइंटायर, कीथ ली और ब्रॉक लैसनर का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं। ब्रॉक लैसनर के इस मैच का हिस्सा होने की वजह से मैकइंटायर का बिना टाइटल के मैच में उतरना काफी अजीब होगा और शायद यही वजह है कि मैकइंटायर TLC 2020 में अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे।

3- TLC 2020 में एजे स्टाइल्स या द मिज के चैंपियन बनने से शायद ही RAW के रेटिंग में सुधार आता

एजे स्टाइल्स इस वक्त RAW के सबसे मनोरंजक सुपरस्टार्स में से एक हैं और द मिज भी मॉरिसन के साथ मिलकर रेड ब्रांड में फैंस का मनोरंजन करते रहे हैं। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर की तुलना में देखा जाए तो द मिज के साथ-साथ एजे स्टाइल्स भी इस वक्त रेड ब्रांड के फेस बनने के लिए तैयार नही हैं और शायद यही वजह है एजे स्टाइल्स के TLC 2020 में यह मैच जीतने में असफल रहने के अलावा मिज भी अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का फायदा नही उठा सके।

2- RAW की खराब रेटिंग का मैकइंटायर को जिम्मेदार ठहराना गलत है

ड्रू मैकइंटायर WWE में मात्र एक परफॉर्मर हैं जो क्रिएटिव टीम के निर्देश के अनुसार काम करते हैं और यह सब विंस मैकमैहन के देख-रेख में होता है। ड्रू मैकइंटायर ही वह सुपरस्टार हैं जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान WWE को संभाला था इसलिए RAW की खराब रेटिंग का उन्हें जिम्मेदार ठहराना गलत है। शायद यही वजह है कि वह TLC 2020 में अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे।

साथ ही, खाली एरीना में वह WWE चैंपियन बने थे और यह चीज उनके खिलाफ गई थी लेकिन विंस मैकमैहन यह बात जानते हैं कि एरीना में क्राउड की वापसी के बाद मैकइंटायर को एक चैंपियन के रूप में काफी चीयर मिलने वाला है।

1- TLC 2020 के बाद ड्रू मैकइंटायर की फ्यूड द फीन्ड से कराई जा सकती है

WWE चैंपियन बनने के बाद से ही ड्रू मैकइंटायर कंपनी में काफी कुछ हासिल कर चुके हैं, हालांकि, अभी भी WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार द फीन्ड से उनका मुकाबला होना अभी बाकी है। संभावना है कि TLC 2020 के बाद आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड कराया जा सकता है।

हालांकि, इस वक्त इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि इन दोनों सुपरस्टार्स की भिड़त होने पर किस सुपरस्टार की जीत होगी लेकिन यह बात तो पक्की है कि फैंस को यह मैच देखने में काफी मजा आएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now