WWE TLC पीपीवी के पहले मैच में ऐसा कुछ हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। द मिज ने ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स के बीच चल रहे WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन किया, लेकिन वो टाइटल को जीतने में नाकाम साबित हुए। इस मैच को अंत में ड्रू मैकइंटायर ने जीता और WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। इस मैच के परिणाम ने सभी को पूरी तरह हैरान कर दिया, क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि मिज का कैशइन वेस्ट जाने वाला है। आपको बता दें कि इस साल ओटिस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को जीता था, लेकिन द मिज ने हैल इन ए सैल पीपीवी में ओटिस को हराकर इस ब्रीफकेस को अपने नाम कर लिया था। यह भी पढ़ें: TLC में WWE चैंपियनशिप मैच का हुआ बेहद चौंकाने वाला अंत, मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी हुआ कैशइनद मिज द्वारा असफल मनी इन द बैंक कैशइन के बाद हर कोई यह सवाल कर रहा है कि अगर उनका कैशइन फेल ही होना था, तो उन्हें यह ब्रीफकेस दिया ही क्यों गया। आइए नजर डालते हैं TLC में WWE चैंपियनशिप में असफल कैशइन को लेकर किस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई है:( द मिज अगर मनी इन द बैंक को सफलतापूर्व कैशइन नहीं करने वाले थे, तो ओटिस को ही मनी इन द बैंक विनर बने रहने दिया जाना चाहिए था)If The Miz wasn’t going to successfully cash in the Money in the Bank...should have just let Otis run with it. #WWETLC— Scott Fishman (@smFISHMAN) December 21, 2020(WWE TLC के पहले मैच में मनी इन द बैंक को वेस्ट कर दिया गया। उन्होंने इस एंडिंग के लिए मिज को यह ब्रीफकेस दिया ही क्यों। मैं यहां जो हुआ उससे 100000% ज्यादा ओटिस vs ड्रू देखना पसंद करतीं)Ok so I only got the first match of #WWETLC and they just wasted the men’s money in the bank. Like why give it to The Miz for that ending. I would have 100000% enjoyed Otis vs Drew than what they did there.— morgaine (@MorgaineKayt) December 21, 2020(मिज को इस तरह कैशइन कराने का कारण समझ में नहीं आया और एक बार फिर ओटिस से इसे लिया ही क्यों? WWE ने इसे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया, खासकर ओटिस अगर क्लीन तरीके से शिंस्के को हरा रहे हैं, तो ब्रीफकेस उनके पास ही रहने देना चाहिए था)Pointless to have The Miz cash it in like that. Once again why take it off Otis to begin with? Completely ruined it. Especially if you’re pushing Otis with a clean win over Shinsuke. Shoulda left him with the MITB briefcase. #WWETLC— Gunz (@TheGunzShow) December 21, 2020(मुझे खुशी है कि ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया, लेकिन अगर उनका प्लान मिज को मनी इन द बैंक हराना था, तो ओटिस से इसे लिया ही क्यों? WWE लॉजिक)I’m glad my guy Drew McIntyre retained the #WWE championship but if their plan was for The Miz to lose the Money in the Bank, then what really was the point in taking it off of Otis in the first place?? 😑😑😑 WWE logic #WWETLC— Brooklyn's Flaco 🇩🇴🇵🇷 (@MarioFlaco92) December 21, 2020(मुझे लग रहा है वो सभी को सरप्राइज देंगे कि मिज ने कभी मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैशइन ही किया नहीं। (जॉन मॉरिसन ने कैशइन किया था)। Hopefully they’ll go with the surprise that the miz never cashed it in (it was actually Morrison) 🙏🏻 https://t.co/pj6zGdTyfF— eloi puig (@imcalledeloi) December 21, 2020(मुझे इसलिए हैरानी नहीं हो रही है, क्योंकि ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियन बने हुए हैं, बल्कि उन्होंने मिज को MITB विनर बनाकर वेस्ट कर दिया)I'm not mad Drew McIntyre is still WWE Champion, I'm mad they had The Miz waste the briefcase. #WWETLC pic.twitter.com/HUWNg6zX9Z— Keith Anthony (@__Keifer) December 21, 2020( द मिज अब ब्रॉन स्ट्रोमैन, डेमियन सैनडो, बैरन कॉर्बिन और जॉन सीना की लिस्ट में शामिल हो गए, जो अपनी कॉन्ट्रैक्ट सफलतापूर्वक कैशइन नहीं कर पाए)The Miz now joins Braun Strowman, Damien Sandow, Baron Corbin and John Cena who all failed to cash in their MITB contract #WWETLC pic.twitter.com/aaaGQqErHL— 𝙒𝙧𝙚𝙨𝙩𝙡𝙚𝙡𝙖𝙢𝙞𝙖 (@wrestlelamia) December 21, 2020