WWE दिग्गजों का बड़ा कारनामा, 8 साल का सूखा किया खत्म; बने नए चैंपियन

WWE
हार्डी ब्रदर्स बने नए चैंपियंस (Photo: WWE.com)

Hardy Boyz New World Tag Team Champion: WWE दिग्गज हार्डी बॉयज (जैफ हार्डी और मैट हार्डी) ने हाल ही में हुए बाउंड फॉर ग्लोरी (TNA Bound For Glory) में बड़ा कारनामा करते हुए 6 साल का सूखा खत्म किया है। इस इवेंट में TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए थ्री-वे फुल मेटल मेहम मैच देखने को मिला, जिसमें सिस्टम के सामने हार्डी बायज और ABC की चुनौती थी।

Ad
Ad

द सिस्टम के ब्रायन मायर्स और एडी एडवर्ड्स बतौर टैग टीम चैंपियन इस पीपीवी में आए थे। उन्हें जैफ हार्डी-मैट हार्डी और ABC के ऐस ऑस्टिन और क्रिस बे ने चुनौती दी थी। इन तीनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेन इवेंट में देखने को मिला था। यह एक जबरदस्त मुकाबला था, जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं थी। इस मुकाबले में मायर्स को दो टेबल के ऊपर सेट किया गया था और फिर जैफ हार्डी ने लैडर के ऊपर से स्वॉन्टन भी लगाया था।

अंत में हार्डी ने लैडर पर चढ़ने की कोशिश कर रहे एडवर्ड्स पर दो चेयर फेंकी और इसके बाद इन दोनों ने उन्होंने को टेबल पर एडवर्ड्स पर पावरबॉम्ब दिया। रिंग क्लीयर होने के बाद हार्डी ब्रदर्स ने चैंपियनशिप निकाली और आखिरकार यह मैच जीत लिया। यह तीसरा मौका है जब इन दोनों ने TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब उन्होंने इस टाइटल को अपने नाम किया और जैफ-मैट ने 8 साल का सूखा समाप्त किया। द सिस्टम 44 दिन तक चैंपियन रहे थे, लेकिन इस बीच उन्होंने एक बार भी इसे डिफेंड नहीं किया था।

Ad

WWE में भी कई चैंपियनशिप जीत चुके हैं हार्डी ब्रदर्स

जैफ हार्डी और मैट हार्डी ने सिर्फ TNA में ही सफलता हासिल नहीं की है, बल्कि वो WWE में भी काफी ज्यादा सफल हुए हैं। जैफ हार्डी ने दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग में रहते हुए एक बार WWE चैंपियनशिप, 5 बार आईसी चैंपियनशिप, 2 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, एक बार यूएस चैंपियनशिप और मल्टी टाइम वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती है। मैट हार्डी की बात की जाए, तो उन्होंने हार्डकोर, ECW, यूरोपियन, यूएस, क्रूजरवेट और टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications