"मैं Logan Paul को कॉन्ट्रैक्ट जीतकर Roman Reigns पर कैश इन करते हुए देखना चाहता हूं" - WWE दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और लोगन पॉल
WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और लोगन पॉल

Roman Reigns: WWE दिग्गज टॉमी ड्रीमर ने इस साल मेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच के लिए अपने पिक्स का ऐलान कर दिया है। टॉमी ड्रीमर के अनुसार लोगन पॉल और एलए नाइट इस साल मेंस Money in the Bank लैडर मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं। बता दें, अधिकतर फैंस एलए नाइट को इस साल का MITB विजेता बनते हुए देखना चाहते हैं।

Ad
Ad

Busted Open Radio पर बात करते हुए टॉमी ड्रीमर ने कहा कि वो भी एलए नाइट को MITB कॉन्ट्रैक्ट जीतते हुए देखना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने लोगन पॉल के कॉन्ट्रैक्ट जीतकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर कैश इन करने को लेकर भी बात की। टॉमी ड्रीमर ने कहा-

"मेरे लिए लोगन पॉल और एलए नाइट के बीच टाई है। वर्ल्ड टाइटल के लिए लोगन पॉल-ब्रॉक लैसनर मैच के बारे में सोचिए या कोई सैथ रॉलिंस पर कैश इन कर दे। लोगन पॉल के बारे में सोचिए। भले ही, सऊदी अरब में यह पहले हो चुका है लेकिन मैं लोगन पॉल का रोमन रेंस के खिलाफ मैच या लोगन को रोमन पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए देखना चाहता हूं।"

WWE दिग्गज Tommy Dreamer ने LA Knight के Seth Rollins पर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने को लेकर दिया बड़ा बयान

Ad

टॉमी ड्रीमर ने इंटरव्यू के दौरान एलए नाइट के Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस पर कैश इन करने को लेकर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा-

" उनमें एक अनोखी बात है जो कि लोकप्रिय हो चुका है। आप उन्हें इसमें कैसे शामिल नहीं कर सकते हैं और उस चीज़ को उन्हें कैसे नहीं दे सकते हैं? क्योंकि किसी भी समय वो कैश इन करके WWE चैंपियन बन सकते हैं। मुझे लगता है कि एलए नाइट का सैथ रॉलिंस पर कैश इन करना या अगर कोई सैथ रॉलिंस को हराता है और तब एलए नाइट जीतते हैं, इसका महत्व होगा, क्योंकि उनके पास एटीट्यूड है। उनके पास फैन फॉलोइंग है और वो रिंग में जा सकते हैं। इसलिए वो दोनों मेरे लिए Money in the Bank जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications