Darkstate Identity Revealed: WWE NXT Vengeance Day में खतरनाक फैक्शन ने द शील्ड के अंदाज में डेब्यू करते हुए तहलका मचा दिया था। इस ग्रुप का नाम डार्कस्टेट (Darkstate) है और यह फैक्शन डेब्यू के बाद से ही NXT में लगातार तबाही मचाती हुई आ रही है। टोनी डी'एंजेलो & फैमिली ने डार्क स्टेट के बारे में छानबीन करके उनकी पोल खोलते हुए पहचान जगजाहिर कर दी है। देखा जाए तो डार्कस्टेट अभी तक NXT चैंपियन ओबा फेमी (Oba Femi) समेत कई रेसलर्स की हालत खराब करते हुई दिखाई दे चुके हैं। फिलहाल किसी के लिए भी इस ग्रुप को रोक पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
टोनी डी'एंजेलो ने इस हफ्ते NXT में खुलासा किया कि खतरनाक ग्रुप डार्कस्टेट ग्रुप के पीछे डियोन लेनोक्स, ओसिरिस ग्रिफिन, कटलर जेम्स और सेकन शुगर्स मौजूद हैं। एड्रियाना रिज्जो, चैनिंग लोरेंजो और लुका क्रूसिफिनो ने इस ग्रुप के मेंबर्स के बैकग्राउंड समेत दूसरी चीजों को लेकर भी जानकारी दी। ये सुपरस्टार्स कुछ फाइल्स लेकर आए थे जिसमें डार्कस्टेट मेंबर्स के नाम, हाईट के अलावा उनके द्वारा ली गई शिक्षा और स्पोर्ट्स करियर के भी डिटेल्स मौजूद थे। संभव है कि डार्कस्टेट इस वजह से टोनी डी'एंजेलो फैमिली की हालत खराब करने की कोशिश कर सकते हैं इसलिए उन्हें सावधान रहने की जरूरत है।
WWE NXT में अगले हफ्ते होगा डार्कस्टेट का इन-रिंग डेब्यू
इस हफ्ते WWE NXT में ओबा फेमी, ट्रिक विलियम्स और जे'वॉन एवंस के बीच सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान एवा रैन ने Stand & Deliever में ओबा के ट्रिक और एवंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में NXT चैंपियनशिप डिफेंड करने का ऐलान किया। थोड़ी देर बाद डार्कस्टेट ने वहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और रिंग में आकर तीनों सुपरस्टार्स पर जबरदस्त हमला कर दिया। बता दें, डार्कस्टेट अगले हफ्ते WWE NXT में अपने इन-रिंग डेब्यू पर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में फेमी, विलियम्स और जे'वॉन का सामना करते हुए दिखाई देंगे। देखा जाए तो ये तीनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी होने की वजह से टीम के रूप में ठीक तरह से शायद ही काम कर पाएंगे। यही कारण है कि इस टीम की डार्कस्टेट के खिलाफ जीत की संभावना काफी कम है।