AEW Dynamite के इस हफ्ते के एपिसोड में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और New Japan Pro Wrestling (NJPW) स्टार हिरोशी तानाहाशी (Hiroshi Tanahashi) आमने-सामने होंगे।मौजूदा AEW वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक की चोट के कारण 26 जून को होने वाले Forbidden Door इवेंट में प्रो रेसलिंग के दो बड़े दिग्गजों का मुकाबला इंटरिम AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होगा।पिछले हफ्ते AEW Dynamite में मोक्सली ने काइल ओ'राइली को हराया था। दूसरी ओर NJPW Dominion इवेंट में हिरोशी तानाहाशी ने हिरोकी गोटो को हराकर चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। खैर, All Elite Wrestling के प्रेसीडेंट टोनी खान ने ट्विटर पर बड़ी घोषणा की:"Forbidden Door में अंतरिम AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में भिड़ने से पहले हिरोशी तानाहाशी और जॉन मोक्सली आमने-सामने आएंगे क्योंकि लंबे समय से वो एक-दूसरे के खिलाफ लड़ना चाहते थे।"Tony Khan@TonyKhanAhead of the #ForbiddenDoor clash for the @AEW Interim World Championship, 2 men who’ve looked to fight each other for a long time@JonMoxley + @tanahashi1_100 will come face-to-face TOMORROW on Wednesday Night #AEWDynamite!#RoadRager Live tomorrow on@TBSNetwork @ 8pm ET/7pm CT3210526Ahead of the #ForbiddenDoor clash for the @AEW Interim World Championship, 2 men who’ve looked to fight each other for a long time@JonMoxley + @tanahashi1_100 will come face-to-face TOMORROW on Wednesday Night #AEWDynamite!#RoadRager Live tomorrow on@TBSNetwork @ 8pm ET/7pm CT https://t.co/aKx3LVPpxoबता दें कि पिछले महीने हुए Double or Nothing इवेंट में सीएम पंक ने हैंगमैन 'एडम' पेज को हराकर AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। लगभग दो हफ्ते पहले AEW Rampage में पंक ने अपनी चोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें थोड़े समय के लिए रिंग से दूर रहना होगा। हालांकि, पंक ही AEW वर्ल्ड चैंपियन होंगे लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में इंटरिम AEW वर्ल्ड चैंपियन बनाया जाएगा। AEW Dynamite Road Rager में क्या-क्या होगा?इस हफ्ते जॉन मोक्सली और हिरोशी तानाहाशी के फेस ऑफ के अलावा फैंस को कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिलेंगे। AEW और NJPW के विशेष क्रॉसओवर में FTR के डैक्स हारवुड का सामना NJPW मेगास्टार विल ऑस्प्रे से होगा। इस हफ्ते से AEW की नई All-Atlantic चैंपियनशिप टूर्नामेंट के क्वालीफायर्स होंगे जहां ईथन पेज और मिरो एक-दूसरे से भिड़ेंगे।All Elite Wrestling@AEW#AEWDynamite: #RoadRager TOMORROW LIVE @ 8/7c on TBS -#HAIRvsHAIR #Ortiz v @IAmJericho -#AEW World Tag Title Ladder Match @YoungBucks v #Jungleboy/@luchasaurus-Plaintiffs v @RealWardlow-AAC Qualifier #EthanPage v #Miro-@DaxFTR v @WillOspreay-#ToniStorm v Dr. @realbrittbaker41094#AEWDynamite: #RoadRager TOMORROW LIVE @ 8/7c on TBS -#HAIRvsHAIR #Ortiz v @IAmJericho -#AEW World Tag Title Ladder Match @YoungBucks v #Jungleboy/@luchasaurus-Plaintiffs v @RealWardlow-AAC Qualifier #EthanPage v #Miro-@DaxFTR v @WillOspreay-#ToniStorm v Dr. @realbrittbaker https://t.co/HmshN0gh7fजंगल बॉय और लूचासोरस अपनी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप यंग बक्स के विरुद्ध लैडर मैच में डिफेंड करेंगे। क्रिस जैरिको अपने पुराने साथी ओर्टिज़ के खिलाफ हेयर vs हेयर मैच लड़ेंगे। विमेंस डिवीजन में टोनी स्टॉर्म का सामना पूर्व AEW विमेंस चैंपियन डॉक्टर ब्रिट बेकर से होगा। AEW ने फैंस से वादा किया है कि Dynamite का यह एपिसोड बहुत ही शानदार होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।