WWE के लिए अगला बड़ा स्टॉप रैसलमेनिया 33 होने वाला है, मेनिया की बात की जाए तो इसकी महत्वता हम इस बात से पता लगा सकते हैं कि WWE के तमाम बड़े स्टार्स इस पीपीवी में शिरकत जरूर करते हैं। अगर WWE सुपरस्टार्स को अपना नाम बनाना होता है, तो उसके लिए मेनिया मोमेंट काफी अहम हो जाता है। हालांकि तमाम दूसरे पीपीवी की तरह एक्शन का लेवल इस पीपीवी में थोड़ा ज्यादा हो जाता है। हर साल हमें पीपीवी में कुछ न कुछ ऐसे पल देखते को मिलते हैं, जो सबकी सकते में डाल देता है और WWE यूनिवर्स के रौंगटे खड़े हो जाते हैं। यह भी पढ़ें: Raw में रोमन रेंस को चोकस्लेम मारकर रैसलमेनिया के लिए अंडरटेकर ने दिए संकेत याद कीजिए रैसलमेनिया 30 जहां बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन ने मिलकर डैनियल ब्रायन को अनाउंसर्स टेबल पर RKO पावरबॉम्ब दिया। इसके अलावा रैसलमेनिया 33 में शेन मैकमैहन ने अपने ही पिता विंस मैकमैहन को कोस्ट टू कोस्ट दिया था। या फिर रैसलमेनिया 27 में कमेंट्री टेबल पर अचानक से स्पाइन बस्टर दिया था। इस वीडियो में आप ऐसे ही कुछ हैरान करने वाले पल देख पाएंगे: