#7 एज और क्रिश्चियन
Ad

बतौर TLC मैचों के बड़े दिग्गज आप एज और क्रिश्चियन की टीम को इस सूची में थोड़ा ऊपर देखना पसंद करते लेकिन दोनों रैसलर्स की बेशुमार सफलता को देखते हुए (बतौर टैग टीम और सिंगल्स) एज और क्रिश्चियन की ये जोड़ी इतनी बड़ी नहीं है। आपको बता दें कि ये जोड़ी साल 2001 में अलग हो गयी थी।
Ad
हालांकि साल 2000 से 2001 तक टैग टीम TLC मैचों में अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रही थी। इस दौरान इस टीम की ड़ैडली बॉयज और द हार्डीज़ के साथ दुश्मनी ख़बरों में रही। क्रिश्चियन की इर्षा के कारण ये टीम टूट गयी। लेकिन टूटने के बाद भी दोनों रैसलर्स ने सिंगल्स रैसलिंग में धूम मचा कर रखी। इसके बात 2005 में दोनों रैसलर्स एक बार फिर से साथ आ गए।
आज तक भी फैंस बतौर एक टीम ऐज और क्रिश्चियन की रैसलिंग और साथ के कायल हैं।
Edited by PANKAJ JOSHI