#3 द हार्डी बॉयज़
द हार्डी बॉयज़ का सफर WWE में किसी यादगार रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा है। फैंस ने इन रैसलर्स को तब से रिंग में देखा जब इन्होंने डेब्यू किया, मज़बूत हुए, चैंपियन बने और अब जब दोनों रैसलर्स लगभग अपने रैसलिंग करियर के अंत तक आ गए हैं।
साल 2000 से ही ये टीम फैंस के नज़रों में छायी हुई थी और पूरी दुनिया से इस टीम को प्यार मिला। हालांकि 2002 में ये टीम टूट गयी लेकिन ये टीम 2007 में दोबारा साथ आ गयी।
जहां एक ओर जैफ हार्डी ने रॉ में सबको प्रभावित किया वहीं दूसरी ओर मैट हार्डी ने स्मैकडाउन में अपना लोहा मनवाया। लेकिन दर्शकों को वो चीज़ नज़र नहीं आयी जोकि तब आया करती थी जब ये दोनों रैसलर्स एक साथ एक टीम में होते थे।
2009 में टीम के एक बार फिर से टूटने के बाद फैंस को 2017 तक का लंबा इंतज़ार करना पड़ा जब ये दोनों रैसलर्स दोबारा साथ आये WrestleMania 33 में एक यादगार जीत हासिल की।