21वीं सदी की 10 सबसे बेहतरीन WWE टैग टीम

Enter caption

#2 डी-जनरेशन X

Ad
Michaels and Triple H in their 2009 run.

DX को 1997 और 1998 में भी सफलता मिली लेकिन सफलता की जो कहानी इस टीम ने 2000 में लिखी वो वाकई ही लाजवाब थी। साल 2000 में ये टीम ट्रिपल एच की मैनेजमेंट में चल रही थी जोकि बतौर WWF चैंपियन शो भी चला रहे थे।

Ad

2006 में ये टीम दोबारा वापिस आयी लेकिन इस बार टीम में बस शॉन माइकल्स और द गेम थे। ये नई टीम ज़्यादा फ्रेंडली थी लेकिन इस बात का टीम की परफॉर्मेंस के ऊपर कोई असर नहीं पड़ा और इस टीम ने फिर से सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर दिया।

2007 में ट्रिपल एच की चोट के चलते ये टीम टूट गयी और 2009 के समरस्लैम में ये टीम दोबारा साथ आई और कुछ महीनों के लिए WWE यूनिफाइड टैग टीम चैंपियनशिप अपने पाद रख पाने में कामयाब हुई।

2010 में टीम के टूट जाने के बाद पिछले साल Crown Jewel में DX ने एक बार फिर साथ आकर ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन को हरा दिया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications