साल 2019 के 10 सबसे यादगार टाइटल चेंज

बैकी लिंच
बैकी लिंच

# द फीन्ड vs सैथ रॉलिंस: यूनिवर्सल चैंपियनशिप

द फीन्ड
द फीन्ड

हैल इन ए सैल पीपीवी में हुआ सैथ रॉलिंस और द फीन्ड के बीच मुकाबला काफी समय तक विवादों में घिरा रहा। लेकिन पिछली गलतियों से सबक लेते हुए WWE ने क्राउन ज्वेल के लिए इनके बीच मैच को फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच करार दिया।

एक तरफ बार-बार रॉलिंस के चैंपियन बनने से फैंस के मन में ऊब की भावना पैदा होने लगी थी। कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार होते हुए भी सैथ को बू किया जा रहा था और द फीन्ड के कैरेक्टर को उस समय टाइटल की सख्त जरूरत थी।

यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 में रिटायरमेंट ले सकते हैं

# जॉनी गर्गानो vs एडम कोल: NXT चैंपियनशिप(टेकओवर न्यूयॉर्क)

जॉनी गर्गानो
जॉनी गर्गानो

NXT टेकओवर: न्यूयॉर्क में जॉनी गर्गानो और टॉमैसो सिएम्पा के बीच दुश्मनी ख़त्म होनी थी लेकिन सिएम्पा की गर्दन की चोट के कारण यह मैच नहीं हो पाया। इसलिए गर्गानो का सामना एडम कोल से हुआ।

दोनों के बीच 38 मिनट से भी ज्यादा समय तक चली मैराथन फाइट में गर्गानो को जीत मिली थी।उन्होंने अपने करियर में पहली बार NXT चैंपियन जीतीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now