#1 शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच

बैकी लिंच के हील टर्न के पीछे शार्लेट का हाथ था। उनके कारण ही लिंच को हील बनना पड़ा था।
समरस्लैम में हमें कार्मेला बनाम बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में शार्लेट की जीत हुई थी लेकिन इसके तुरंत बाद लिंच ने अपना हील टर्न किया था।
फैंस ने भी लिंच को सपोर्ट किया और शार्लेट को जोरदार बू मिली। दोनों रैसलर्स के बीच हैल इन ए सैल में मैच हुआ था। इस मैच में लिंच की जीत हुई और वो स्मैकडाउन की नई विमेंस चैंपियन बन गई थीं।
इस दुश्मनी को फैंस ने काफी पसंद भी किया था। दोनों रैसलर्स ने मिलकर एवोल्यूशन पीपीवी में एक शानदार लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच भी दिया था।
हालांकि अब लिंच अपनी चैंपियनशिप को असुका के खिलाफ गवा चुकी हैं।
लेखक- विनय छाबड़िया; अनुवादक- ईशान शर्मा