WWE में साल 2018 की 10 सबसे शानदार दुश्मनियां 

Enter caption

#3 बैकी लिंच बनाम रोंडा राउजी

Ad
This could have easily been the 'feud of the year' had the two superstars battled at Survivor Series

सर्वाइवर सीरीज में हमें रोंडा राउजी बनाम बैकी लिंच का मैच दिखने वाला था। इस दुश्मनी के लिए WWE ने काफी शानदार प्रोमो भी करवाए थे। बैकी लिंच सबसे मशहूर विमेंस रैसलर बन चुकी हैं और इस कारण ये दुश्मनी और भी अच्छी लग रही थी। इस मैच की वजह से सर्वाइवर सीरीज के लिए फैंस काफी उत्सुक हो चुके थे।

Ad

सर्वाइवर सीरीज से पहले की रॉ में लिंच ने रोंडा पर हमला भी किया था। लेकिन इस हमले के दौरान नाया जैक्स से एक गलती हुई और उन्होंने काफी तेजी से लिंच के चेहरे पर हमला किया।

इस कारण लिंच के चेहरे से खून बहने लगा और कंपनी में सर्वाइवर सीरीज का ये मैच कैंसिल करना पड़ा। अगली स्मैकडाउन में लिंच ने बताया कि अब उनकी जगह शार्लेट फ्लेयर रोंडा के खिलाफ लड़ने वाली हैं।

भले ही इन दोनों रैसलर्स के बीच मैच ना हो सका हो लेकिन इनके द्वारा दिए गए प्रोमोज ही फैंस को खुश करने के लिए काफी थे।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications