WWE में साल 2018 की 10 सबसे शानदार दुश्मनियां 

Enter caption

#2 रैंडी ऑर्टन बनाम जैफ हार्डी

Ad
Jeff Hardy vs Randy Orton was one of the most classical feuds of the year

इस दुश्मनी में किसी भी तरह की चैंपियनशिप शामिल नहीं थी लेकिन इसके बावजूद दोनों रैसलर्स ने हर हफ्ते फैंस का पूरा मनोरंजन किया। रैंडी ऑर्टन एक बार फिर से हील रैसलर बन चुके थे और उन्होंने ये वादा किया कि वह फैंस के पसंदीदा रैसलर्स को नहीं छोड़ेंगे। ऑर्टन के पहले शिकार जैफ हार्डी बने।

Ad

ऑर्टन ने सबसे पहले जैफ हार्डी से उनका टाइटल छीना था। ये टाइटल उन्होंने नहीं बल्कि नाकामुरा ने जीता था लेकिन हार्डी की चैंपियनशिप हार का कारण ऑर्टन ही थे।

दोनों रैसलर्स की दुश्मनी काफी अच्छी रही थी। हैल इन ए सैल में हमें जैफ हार्डी बनाम रैंडी ऑर्टन का मैच देखने को मिला था।

दोनों की दुश्मनी स्मैकडाउन की सबसे शानदार दुश्मनी में से एक बन गई थी। इनके हैल इन ए सैल मैच को फैंस ने काफी पसंद किया था। इस मैच में ऑर्टन ने हार्डी को हरा दिया था।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications