2. अंडरटेकर बनाम ब्रॉक लैसनर- रैसलमेनिया 30
रैसलमेनिया के सबसे बेस्ट मैचों की लिस्ट में शामिल है ब्रॉक लैसनर बनाम अंडरटेकर का मैच। ये मैच इसलिए सबसे बेस्ट कहा जाता है क्योंकि इससे पहले अंडरटेकर रैसलमेनिया में कभी भी एक मैच भी नहीं हारे थे, वो लगातार 21 रैसलमेनिया में मैच जीेतते आ रहे थे और उनकी विनिंग स्ट्रीट 21- 0 को कोई भी सुपरस्टार नहीं तोड़ पाया था। लेकिन ब्रॉक उनकी इस विनिंग स्ट्रीट को तोड़ने में कामयाब रहे और उन्होंने अंडरटेकर को रैसलमेनिया 30 में हरा दिया और वे पहले ऐसे रैसलर बन गए, जिन्होंने अंडरटेकर को रैसलमेनिया में हराया।
उस समय किसी ने ये नहीं सोचा था कि अंडरटेकर उस रात हार जाएंगे। इस मैच में ब्रॉक ने अंडरटेकर को एक के बाद एक कई सुप्लैक्स मारे, जिससे अंडरटेकर की हालत बहुत खराब हो गई। लेकिन अंडरटेकर फिर भी पूरी ताकत से फाइट लड़ते रहे। उन्होंने भी ब्रॉक को कड़ी टक्कर दी लेकिन वे मैच जीत नहीं पाए। पूरा WWE यूनिवर्स बहुत सरप्राइज़ हो गए थे।