WWE सुपरस्टार्स कई सारे मूव्स इस्तेमाल करते हैं। इन रैसलर्स द्वारा इस्तेमाल किये गए कुछ मूव्स बेहद साधारण होते हैं, जो ज्यादातर सुपरस्टार्स इस्तेमाल करते है जैसे कि क्लॉथलाइन या डीडीटी। जो मूव्स एक रैसलर को दूसरे रैसलर से अलग बनाते हैं, वो हैं उनके सिग्नेचर, फिनिशर और सबमिशन मूव्स।
ज्यादातर रैसलर्स का अपना एक अलग फिनिशर होता है जैसे रोमन रेंस का स्पीयर या फिर सैथ रॉलिंस का कर्ब स्टॉम्प। फिनिशिंग मूव्स रैसलर्स के बेस्ट मूव्स होते हैं और अक्सर फिनिशिंग मूव्स मारकर मैच जीते जाते हैं।
कुछ सुपरस्टार कभी-कभी अपने सबमिशन मूव्स को ही फिनिशर की तरह इस्तेमाल करते हैं और मैच खत्म कर देते हैं। कुछ रैसलर्स के सबमिशन मूव्स इतने खतरनाक हैं कि विरोधी का बचना काफी मुश्किल हो जाता है। ये सबमिशन मूव्स उन्हें अप्रत्याशित जीत भी दिलाते हैं।
आइये देखते हैं कि WWE में इस समय के सबसे खतरनाक सबमिशन मूव्स कौन से हैं।
#3 असुका लॉक
असुका एक बेहद ही टैलेंटेड रैसलर हैं। उनका NXT रन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने गोल्डबर्ग की सबसे ज्यादा समय तक अविजित रहने की स्ट्रीक को तोड़ा था। वह NXT चैंपियन भी रह चुकी हैं। उनका सबमिशन मूव भी उनकी उपलब्धियों का एक बड़ा कारण रहा है।
असुका का सबमिशन मूव असुका लॉक है। इसमें वह विरोधी के पीछे जाकर उसकी गर्दन को दोनों हाथों से जकड़ लेती हैं। इसके बाद जब विरोधी ढीला पड़ने लगता है तो असुका उसे मैट पर गिरा कर प्रेशर और बढ़ा देती हैं। विरोधी रैसलर या तो बेहोश हो जाते हैं या फिर टैप आउट करने पर मजबूर हो जाते हैं।
जब से असुका WWE में आई हैं, तब से उन्होंने इस मूव का इस्तेमाल करके सैकड़ों बार विरोधियों को धूल चटा चुकी हैं। यह मूव इतना खतरनाक है कि सिर्फ गिने चुने रैसलर्स ही इससे बच पाएं है या इसे रिवर्स कर सके हैं।
WWE की ब्रेकिंग और अहम खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
#2 आर्म बार- रोंडा राउजी
रोंडा राउजी का नाम सुनते ही पहली चीज जो दिमाग में आती है, वह है उनका बेहद ही खतरनाक आर्म बार सबमिशन मूव। ‘द बैडेस्ट वुमेन ऑन द प्लेनेट’ के इस मूव से सारे विरोधी खौफ खाते हैं जिनमें मेल रैसलर्स भी शामिल हैं।
अपने पहले ही मैच में रोंडा ने पहले तो अपने ख़तरनाक आर्म बार से ट्रिपल एच के पसीने छुड़ा दिए और रही-सही कसर उन्होंने स्टेफ़नी मैकमैहन का हाथ 'तोड़कर' निकाल दी।
वैसे तो रोंडा का यह मूव साधारण आर्म बार जैसा ही है लेकिन रोंडा विरोधी के हाथ को पीछे की तरफ मोड़ देती हैं। यह मूव एक तरह से साधारण आर्म बार और ब्रॉक लैसनर के खतरनाक ‘किमूरा लॉक’ का मिश्रण लगता है।
रोंडा ने इस मूव का इस्तेमाल करके MMA और UFC में भी अपना परचम लहराया था। इसी मूव का इस्तेमाल करके उन्होंने एलेक्सा ब्लिस से विमेंस टाइटल भी जीता था।
#1 कोकिना क्लच- समोआ जो
समोआ जो के इस मूव से बड़े-बड़े सुपरस्टार्स मात खा चुके हैं। समोआ जो ने इसी मूव से एक बार रॉ में रोमन रेंस को बेहोश करके मैच जीता था। कई मौकों पर वह ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स को भी कोकिना क्लच का शिकार बना चुके हैं।
समोआ जो अपने इस मूव से काफी बार अप्रत्याशित जीत भी हासिल कर चुके हैं। उन्होंने एजे स्टाइल्स को भी WWE चैंपियनशिप मैच कोकिना क्लच में जकड़ कर टैप आउट भी करवा दिया था लेकिन रेफरी की गलती से वह चैंपियनशिप जीतने में असफल रहे थे।
वैसे तो यह कोकिना क्लच भी कुछ असुका लॉक जैसा ही मूव है लेकिन सामोआ जो की ताकत इसे देखने में बेहद ही दर्दनाक मूव बना देती है। इसलिए हार्डकोर फैंस इस मूव को काफी पसंद करते हैं। इस सबमिशन मूव ने ही समोआ जो को सबमिशन मशीन बनाया है।