#2 आर्म बार- रोंडा राउजी
रोंडा राउजी का नाम सुनते ही पहली चीज जो दिमाग में आती है, वह है उनका बेहद ही खतरनाक आर्म बार सबमिशन मूव। ‘द बैडेस्ट वुमेन ऑन द प्लेनेट’ के इस मूव से सारे विरोधी खौफ खाते हैं जिनमें मेल रैसलर्स भी शामिल हैं।
अपने पहले ही मैच में रोंडा ने पहले तो अपने ख़तरनाक आर्म बार से ट्रिपल एच के पसीने छुड़ा दिए और रही-सही कसर उन्होंने स्टेफ़नी मैकमैहन का हाथ 'तोड़कर' निकाल दी।
वैसे तो रोंडा का यह मूव साधारण आर्म बार जैसा ही है लेकिन रोंडा विरोधी के हाथ को पीछे की तरफ मोड़ देती हैं। यह मूव एक तरह से साधारण आर्म बार और ब्रॉक लैसनर के खतरनाक ‘किमूरा लॉक’ का मिश्रण लगता है।
रोंडा ने इस मूव का इस्तेमाल करके MMA और UFC में भी अपना परचम लहराया था। इसी मूव का इस्तेमाल करके उन्होंने एलेक्सा ब्लिस से विमेंस टाइटल भी जीता था।