#1 कोकिना क्लच- समोआ जो
Ad

समोआ जो के इस मूव से बड़े-बड़े सुपरस्टार्स मात खा चुके हैं। समोआ जो ने इसी मूव से एक बार रॉ में रोमन रेंस को बेहोश करके मैच जीता था। कई मौकों पर वह ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स को भी कोकिना क्लच का शिकार बना चुके हैं।
Ad
समोआ जो अपने इस मूव से काफी बार अप्रत्याशित जीत भी हासिल कर चुके हैं। उन्होंने एजे स्टाइल्स को भी WWE चैंपियनशिप मैच कोकिना क्लच में जकड़ कर टैप आउट भी करवा दिया था लेकिन रेफरी की गलती से वह चैंपियनशिप जीतने में असफल रहे थे।
वैसे तो यह कोकिना क्लच भी कुछ असुका लॉक जैसा ही मूव है लेकिन सामोआ जो की ताकत इसे देखने में बेहद ही दर्दनाक मूव बना देती है। इसलिए हार्डकोर फैंस इस मूव को काफी पसंद करते हैं। इस सबमिशन मूव ने ही समोआ जो को सबमिशन मशीन बनाया है।
Edited by विजय शर्मा