5 शानदार मुकाबले जो साल 2018 में देखने को मिले हैं 

<p>

अगर बात की जाए अच्छे मैचे की तो साल 2018 इस हिसाब से काफी अच्छा साल कहा जा सकता है। अगर हम जाने माने रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टज़र की रेटिंग्स को देखें तो अच्छे मैचेस यानी कि 4 स्टार मैचों की संख्या काफी ज्यादा रही है।

Ad

इस साल हमें कुल 14 मैच 4 स्टार , 13 मैच 4.25 स्टार, 11 मैच 4.5 स्टार, 4 मैच 4.75 स्टार और 4 मैच 5 स्टार कैटेगरी में देखने को मिले हैं। ऐसे में साल के सबसे बेहतरीन 5 मैच चुनना काफी कठिन काम है वो भी तब जब 4.5+ स्टार रेटिंग्स में NXT का ही दबदबा रहा है। मेन रोस्टर के टॉप मैचों में शार्लेट, सैथ रॉलिन्स और एजे स्टाइल्स का ही दबदबा रहा है।

तो चलिए देखतें है कि 2018 में रैसलिंग के अलग -लग डिवीज़न के सबसे बढ़िया 5 मैच कौन से हैं:

#5. रॉलिन्स बनाम द मिज़ : IC चैंपियनशिप मैच -बैकलैश

Enter caption
Enter caption

WWE बैकलैश इस साल में हुए सबसे खराब पे पर व्यू में से एक है। मैचों की बुकिंग, क़्वालिटी, स्टोरीलाइन सब कुछ इस पे-पर-व्यू के लिए सही नहीं हो सका। इस पीपीवी पर एकमात्र इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डिफेंस मैच ही था जिसके कारण यह पे-पर-व्यू पूरी तरह से बेकार होने से बच गया था।

Ad

सैथ रॉलिंस ने मिज के रीमैच क्लोज को यूज करने के बाद बैकलैश पीपीवी में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए मिज का सामना किया। इन दोनों सुपरस्टार्स का एक क्लासिक और मनोरंजक मैच हुआ जो काफी लंबा चला था।

सैथ रॉलिंस ने इस दौरान अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी और अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए बेकार से शो में भी अपने लिए खास जगह बनाई। मिज़ ने भी अपना सबकुछ झोंक दिया और टाइटल मैच के लिए अपना ए गेम खेला। इस मैच ने उनकी दुश्मनी को खत्म कर दिया और हारने के बाद मिज़ स्मैकडाउन में चले गए। रैसलिंग ऑब्ज़र्वर डेव मेल्टज़र ने इस मैच को 4.5 स्टार रेटिंग दी थी।

#4. बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर : स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच - एवोल्यूशन

<p>

ऑल विमेन पीपीवी एवोल्यूशन को अपने पहले शो के लिए याद किया जाएगा। इसने प्रशंसकों को यह बता दिया कि विमेंस रैसलर्स भी क्रूर और हिंसक रूप ले सकती हैं। शार्लेट और बैकी लिंच के बीच द लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच ने विमेंस रैसलर्स के लिए नया बेंचमार्क तैयार किया।

Ad

बैकी लिंच ने शायद न्यूयॉर्क के प्रशंसकों के सामने 'द मैन' उपनाम को सही साबित करते हुए मैच जीत लिया हो लेकिन सच तो यह है कि शार्लेट फ्लेयर मैच के अधिकांश हिस्से में कंट्रोल में थीं। उन्होंने टॉप रोप से एक शानदार मून-सॉल्ट मूव किया। लेकिन बेकी लिंच ने मैच की सबसे बढ़िया मूव परफॉर्म की, जब उन्होंने लैडर से अनाउंस टेबल पर पड़ी शार्लोट पर छलांग लगाई।

अंत में, हमने एक और मूव देखा जहां शार्लेट ने लिंच को एक और टेबल पर से एक पावरबॉम्ब को दिया। बैकी मैच तो जीत गईं लेकिन सही मायनों में तो यह विमेंस रैसलिंग की जीत थी। मेल्टज़र ने इस मैच को 4.75 स्टार्स रेटिंग्स दी थी।

#3. टाइलर बेट और ट्रेंट सेवन बनाम अनडिस्प्यूटेड एरा : NXT टैग टीम टाइटल मैच, NXT 11 जुलाई 2018

<p>

नोट: यह मैच अभी तक टैग टीम डिवीज़न का WWE एकमात्र 5 स्टार मैच है। शील्ड बनाम ड्रू और ज़िगलर को 4.5 स्टार मिले थे।

Ad

मैच के दौरान जब ये चार रैसलर्स रिंग में उतरे और सभी खुद की परफॉर्मेंस को आखिरी सीमा तक ले गए, तो ऑडियंस बिल्कुल खुश थी। ट्रेंट सेवन को केंद्र में रखकर एक शानदार कहानी कहकर सभी प्रतियोगियों ने एक दूसरे के साथ शानदार काम किया। द अनडिस्प्यूटेड एरा एक खून के प्यासे शार्क की तरह, सेवेन के पैर को ही निशाना बनाकर हमला कर रहे थे और पूरे मैच के दौरान उनके पैर को ही बारी बारी निशाना बनाते रहें।

इस मैच को और टॉवेल थ्रो के कारण को समझाने के लिए कमेंट्री टीम की भी प्रशंसा की जानी चाहिए। आखिर में टायलर बेट ने अपने पार्टनर को बचाने के लिए टॉवेल थ्रो कर दिया और इस तरह हील जोड़ी ने साफ तरीके से मैच जीत लिया।

#2. किलियन डेन बनाम रिकोशे बनाम ड्रीम बनाम कोल बनाम सुलिवन बनाम EC3: नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप लैडर मैच : NXT टेकओवर न्यू ओरलिंस

<p>

पहली नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में हर किसी ने पूरा दमखम दिखाया। रिकोशे ने सभी तरह के फ़्लिप किए। वैल्वटीन ड्रीम ने अब तक का सबसे खतरनाक एल्बो ड्रॉप मारा। लार्स सुलिवन और किलियन डैन ने अपने एक विरोधी के साथ कैच कैच खेला। EC3 ने एडम कोल के कैचफ्रेज़ की नकल करने की कोशिश की और कोल ने गुस्से में सभी को सुपरकिक किया।

Ad

सबने अपना सबकुछ झोंक कर प्रभावित करने की कोशिश की। लैडर तोड़े गए। ड्रीम ने एक लैडर पर चढ़कर डेथ वैली ड्राइवर मारा। रिकोशे ने एक लार्स सुलिवन को काउंटर अटैक करते हुए फ्लिप मारी। किलियन डेन ने अपनी पीठ पर कोल को उठा कर एक वडेर बॉम्ब मारा। यह एक फाइव स्टार मैच रहा। यह अपनी तरह का पहला 5 स्टार WWE मैच था।

#1. टॉमैसो सिएम्पा बनाम जॉनी गार्गानो :NXT टेकओवर न्यू ओरलिंस

<p>

क्या आप WWE NXT को फॉलो करतें है ? अगर नहीं, तो आपको यह मैच देखने की जरूरत है। सिएम्पा और गार्गानो के बीच का यह मैच बेहद ही अच्छा था। यह इन दोनों की दोस्ती खत्म होने और सिएम्पा के हील टर्न लेने के कारण हुआ था।

Ad

NXT के इतिहास में सबसे अच्छी दुश्मनियों ने अब तक के NXT पीपीवी इवेंट्स पर 4 बार 5 स्टार क्लासिक मैच देने का काम किया है। इन सब में NXT टेकओवर न्यू ओरलिन्स में हुआ मैच अब तक का सर्वश्रेष्ठ मैच बना हुआ है।

यह एक पूरा पैकेज था क्योंकि इसमें टॉप लेवल की क्लासिक रैसलिंग, रोचक और अच्छी स्टोरीलाइन शामिल थी। इसमे अच्छा फिनिश भी शामिल था जहां गार्गानो ने अंततः NXT रोस्टर पर अपनी जगह को पुनः प्राप्त करते हुए जीत हासिल की। हालांकि NXT के अन्य दो मैच भी शानदार है लेकिन यह WWE इतिहास के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications