अगर बात की जाए अच्छे मैचे की तो साल 2018 इस हिसाब से काफी अच्छा साल कहा जा सकता है। अगर हम जाने माने रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टज़र की रेटिंग्स को देखें तो अच्छे मैचेस यानी कि 4 स्टार मैचों की संख्या काफी ज्यादा रही है।
इस साल हमें कुल 14 मैच 4 स्टार , 13 मैच 4.25 स्टार, 11 मैच 4.5 स्टार, 4 मैच 4.75 स्टार और 4 मैच 5 स्टार कैटेगरी में देखने को मिले हैं। ऐसे में साल के सबसे बेहतरीन 5 मैच चुनना काफी कठिन काम है वो भी तब जब 4.5+ स्टार रेटिंग्स में NXT का ही दबदबा रहा है। मेन रोस्टर के टॉप मैचों में शार्लेट, सैथ रॉलिन्स और एजे स्टाइल्स का ही दबदबा रहा है।
तो चलिए देखतें है कि 2018 में रैसलिंग के अलग -लग डिवीज़न के सबसे बढ़िया 5 मैच कौन से हैं:
#5. रॉलिन्स बनाम द मिज़ : IC चैंपियनशिप मैच -बैकलैश
WWE बैकलैश इस साल में हुए सबसे खराब पे पर व्यू में से एक है। मैचों की बुकिंग, क़्वालिटी, स्टोरीलाइन सब कुछ इस पे-पर-व्यू के लिए सही नहीं हो सका। इस पीपीवी पर एकमात्र इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डिफेंस मैच ही था जिसके कारण यह पे-पर-व्यू पूरी तरह से बेकार होने से बच गया था।
सैथ रॉलिंस ने मिज के रीमैच क्लोज को यूज करने के बाद बैकलैश पीपीवी में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए मिज का सामना किया। इन दोनों सुपरस्टार्स का एक क्लासिक और मनोरंजक मैच हुआ जो काफी लंबा चला था।
सैथ रॉलिंस ने इस दौरान अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी और अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए बेकार से शो में भी अपने लिए खास जगह बनाई। मिज़ ने भी अपना सबकुछ झोंक दिया और टाइटल मैच के लिए अपना ए गेम खेला। इस मैच ने उनकी दुश्मनी को खत्म कर दिया और हारने के बाद मिज़ स्मैकडाउन में चले गए। रैसलिंग ऑब्ज़र्वर डेव मेल्टज़र ने इस मैच को 4.5 स्टार रेटिंग दी थी।