5 शानदार मुकाबले जो साल 2018 में देखने को मिले हैं 

<p>

#3. टाइलर बेट और ट्रेंट सेवन बनाम अनडिस्प्यूटेड एरा : NXT टैग टीम टाइटल मैच, NXT 11 जुलाई 2018

Ad
<p>

नोट: यह मैच अभी तक टैग टीम डिवीज़न का WWE एकमात्र 5 स्टार मैच है। शील्ड बनाम ड्रू और ज़िगलर को 4.5 स्टार मिले थे।

Ad

मैच के दौरान जब ये चार रैसलर्स रिंग में उतरे और सभी खुद की परफॉर्मेंस को आखिरी सीमा तक ले गए, तो ऑडियंस बिल्कुल खुश थी। ट्रेंट सेवन को केंद्र में रखकर एक शानदार कहानी कहकर सभी प्रतियोगियों ने एक दूसरे के साथ शानदार काम किया। द अनडिस्प्यूटेड एरा एक खून के प्यासे शार्क की तरह, सेवेन के पैर को ही निशाना बनाकर हमला कर रहे थे और पूरे मैच के दौरान उनके पैर को ही बारी बारी निशाना बनाते रहें।

इस मैच को और टॉवेल थ्रो के कारण को समझाने के लिए कमेंट्री टीम की भी प्रशंसा की जानी चाहिए। आखिर में टायलर बेट ने अपने पार्टनर को बचाने के लिए टॉवेल थ्रो कर दिया और इस तरह हील जोड़ी ने साफ तरीके से मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications