Ad
डॉल्फ ज़िगलर और सेमी जेन के बीच पहले भी मुकाबला हो चूका है, लेकिन WWE के बड़े स्टेज पर कभी उनका सामना नहीं हुआ। जेन अब रॉ में हैं तो इन दोनों के सिंगल मुकाबला सर्वाइवर सीरीज, रॉयल रम्बल या फिर रैसलमेनिया पर होना चाहिए। और हमे उम्मीद है कि ये मुकाबला बढ़िया होगा। दोनों के मैचेस हमेशा अच्छे होते हैं और कंपनी को काफी फायदा होता है। दोनों ने इसके पहले भी कई बार हमें बेहतरीन मैचेस दिखाएँ हैं। इसलिए जेन को हमने डॉल्फ ज़िगलर के विरोधी के रूप में पहला स्थान दिया हैं। दोनों रैसलर्स रिंग में अच्छी कहानी बताएंगे, मैच अच्छा होगा और इसका नतीजा भी अच्छा ही आएगा। लेखक: ग्रेग डिमार्को, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor