डब्लू डब्लू ई (WWE) के इस साल के पहले पीपीवी रॉयल रंबल पर सभी की निगाहें हैं । इसमें मैच को 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। इस मैच को जीतने वाले स्टार को रेसलमेनिया में टाइटल मैच में लड़ने का मौका मिलता है।
इसके अलावा उसके रेसलमेनिया में इस मैच को जीतने की संभावना काफी ज्यादा रहती हैं। इसी वजह से हर सुपरस्टार इस मैच को जीतना चाहता हैं। लेकिन इस मैच में कुछ स्टार्स ऐसे भी रहें है, जो इस मैच में बेहद कम समय के लिए रिंग में रहे हैं।
# 5 टाइटस ओ'नील और द गॉडफादर - 5 सेकेंड्स
इस लिस्ट में पर टाइटस ओ'नील और द गॉडफादर हैं। 2019 की रॉयल रंबल के दौरान टाइटस ओ'नील को रिंग में सिर्फ 5 सेकेंड्स रहने का मौका मिला था। इस दौरान उन्हें कर्ट हॉकिन्स ने मैच से एलिमिनेट कर दिया था।
इसके बाद उन्हीं के साथ हैं द गॉडफादर। द गॉडफादर ने 2013 में रॉयल रंबल में हिस्सा लिया था। वो इस मैच में सिर्फ 5 सेकेंड्स के लिए ही रह पाए थे।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 विमेंस Royal Rumble के दौरान फैंस सबसे ज्यादा चीयर कर सकते हैं
उन्हें इस मैच में डॉल्फ जिगलर ने उन्हें एलिमिनेट किया था। हालांकि वो इस दौरान एक्टिव स्टार्स में शामिल नहीं थे। ऐसे में साफ़ था कि वो इस मैच में ज्यादा समय के लिए रिंग में नहीं रुक पाएंगे। वो इस मैच में अपने पुराने अवतार में ही नजर आए थे। जिसमे वो अपनी ट्रेन के साथ नजर आए थे।
#4 टाइटस ओ'नील, जैरी लॉलर,और बुशवॉकर ल्यूक - 4 सेकेंड्स
रॉयल रंबल 1991 में बुशवॉकर ल्यूक ने इस मैच में हिस्सा लिया था और वो इस मैच में सिर्फ 4 सेकेंड्स में ही एलिमिनेट हो गए थे। इसके अलावा जैरी लॉलर ने भी 1997 में रॉयल रंबल में हिस्सा लिया लेकिन वो भी इस मैच में ज्यादा समय नहीं रह पाए थे और उन्हें ब्रेट हर्ट ने एलिमिनेट कर दिया था। वहीं इस लिस्ट में एक बार फिर से टाइटस ओ'नील हैं। 2015 में उन्हें रोमन रेंस और डीन ने एलिमिनेट कर दिया था।
#3 ओवेन हर्ट, मो और जेवियर वुड्स - 3 सेकेंड्स
1995 की रॉयल रंबल में ओवेन हर्ट को ब्रिटिश बुलडॉग ने सिर्फ 3 सेकेेंड्स में ही एलिमिनेट कर दिया था। इसके अलावा मो को भी किंग कोंग बंडी को ने सिर्फ 3 सेकेंड्स में ही एलिमिनेट कर दिया था। वहीं 2019 के दौरान ड्रू मैकइंटायर ने वुड्स को सिर्फ तीन सेकेंड्स नें ही बार कर दिया था।
# 2 द वॉरलार्ड, शेमस और नो वे होजे - 2 सेकेंड्स
द वॉरलार्ड को इस मैच में हल्क होगन ने सिर्फ 2 सेकेंड्स में ही एलिमिनेट कर दिया था। 2018 की रॉयल रंबल के दौरान हीथ स्लेटर ने शेमस को सिर्फ 2 सेकेंड्स में ही एलिमिनेट कर दिया था। इस लिस्ट में तीसरा नाम नो वे होजे का है जिनको साल 2019 की रंबल में समोआ जो बाहर किया था।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 विमेंस Royal Rumble के दौरान फैंस सबसे ज्यादा चीयर कर सकते हैं
# 1 सैंटिनो मारेला - 1 सेकेंड्स
इस लिस्ट में पहला नाम सैंटिनो मारेला का हैं। उन्हें रॉयल रंबल से केन ने एलिमिनेट किया था। जिसके बाद वो रिंग के पास ये कह रहे थे कि वो अभी तैयार नहीं थे। हालांकि इसके बाद वो इस मैच से बाहर हो गए थे। उनका ये रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूटा है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE इस बार भी इसी तरह की बुकिंग करती है या नहीं।