डब्लू डब्लू ई (WWE) के इस साल के पहले पीपीवी रॉयल रंबल पर सभी की निगाहें हैं । इसमें मैच को 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। इस मैच को जीतने वाले स्टार को रेसलमेनिया में टाइटल मैच में लड़ने का मौका मिलता है।
इसके अलावा उसके रेसलमेनिया में इस मैच को जीतने की संभावना काफी ज्यादा रहती हैं। इसी वजह से हर सुपरस्टार इस मैच को जीतना चाहता हैं। लेकिन इस मैच में कुछ स्टार्स ऐसे भी रहें है, जो इस मैच में बेहद कम समय के लिए रिंग में रहे हैं।
# 5 टाइटस ओ'नील और द गॉडफादर - 5 सेकेंड्स
इस लिस्ट में पर टाइटस ओ'नील और द गॉडफादर हैं। 2019 की रॉयल रंबल के दौरान टाइटस ओ'नील को रिंग में सिर्फ 5 सेकेंड्स रहने का मौका मिला था। इस दौरान उन्हें कर्ट हॉकिन्स ने मैच से एलिमिनेट कर दिया था।
इसके बाद उन्हीं के साथ हैं द गॉडफादर। द गॉडफादर ने 2013 में रॉयल रंबल में हिस्सा लिया था। वो इस मैच में सिर्फ 5 सेकेंड्स के लिए ही रह पाए थे।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 विमेंस Royal Rumble के दौरान फैंस सबसे ज्यादा चीयर कर सकते हैं
उन्हें इस मैच में डॉल्फ जिगलर ने उन्हें एलिमिनेट किया था। हालांकि वो इस दौरान एक्टिव स्टार्स में शामिल नहीं थे। ऐसे में साफ़ था कि वो इस मैच में ज्यादा समय के लिए रिंग में नहीं रुक पाएंगे। वो इस मैच में अपने पुराने अवतार में ही नजर आए थे। जिसमे वो अपनी ट्रेन के साथ नजर आए थे।