WWE वापसी करने के बाद रे मिस्टीरियो के लिए 5 ड्रीम मैच

Enter caption

रे मिस्टीरियो के WWE 2K19 गेम का हिस्सा बनने के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई थी कि हमें जल्द ही मिस्टीरियो लंबे समय के लिए WWE रिंग में दिखने वाले हैं। उन्होंने WWE के साथ लंबा कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। फैंस को सालों बाद रैसलमेनिया में भी मिस्टीरियो का जलवा दिखेगा।

Ad

रे मिस्टीरियो की स्मैकडाउन लाइव में वापसी होने जा रही है यानी अब वो स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच में टक्कर लेते हुए दिखेंगे।

इसमें कोई शक नहीं है कि रे मिस्टेरियो इस बिजनेस के एक दिग्गज रहे हैं ऐसे में WWE को उनकी बेहद जरूरत है। WWE में रे मिस्टीरियो के लिए कई ड्रीम मुकाबले हो सकते हैं जो तहलका मचा सकते हैं। इसी कड़ी में हम रे मिस्टीरियो के 5 मुकाबले के बारे में बात करेंगे।

फिन बैलर

Enter caption

अगर WWE में किसी सुपरस्टार को अच्छी फिउड की जरूरत है तो वो हैं फिन बैलर। लंबे समय से बड़े पुश का इंतजार कर रहे फिन बैलर के पास मेन रोस्टर पर कुछ खास नहीं है। रे मिस्टीरियो ब्लू ब्रैंडा का हिस्सा हैं और फिन बैलर रैड ब्रैंड का। अगले महीने सर्वाइवर सीरीज़ आ रहा है। ऐसे में WWE सर्वाइवर सीरीज़ में डीमन किंग और मिस्टीरियो के बीच मैच बुक कर दे, तो फैंस का जैकपॉट लग जाएगा।

Ad

रे मिस्टीरियो के साथ फिन बैलर का मुकाबला होने से फिन को सबसे ज्यादा फायदा होगा। मिस्टीरियो करियर के उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां उन्हें युवा रैसलरों के साथ मैच लड़कर उन्हें आगे बढ़ाना है। चोट से वापसी करने के बाद से ही फिन बैलर के करियर की गाड़ी रुक सी गई है। अब इस गाड़ी को आगे ले जाने के लिए मिस्टीरियो जैसे दिग्गज की जरूरत है और वो इस काम को बखूबी अंजाम दे सकते हैं। फिन बैलर के करियर को सही दिशा की दरकार है।

एंड्राडे 'सिएन' अल्मास

Enter caption

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि जिस तरह से एंड्राडे 'सिएन' अल्मास ब्लू ब्रैंड पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे वह जल्द ही एक बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे। लगातार खबरें सामने आई हैं कि विंस मैकमैहन इस सुपरस्टार से काफी प्रभावित हुए हैं।

Ad

ऐसे में अगर एंड्राडे का मुकाबला रे मिस्टीरियो से होता है तो यह एंड्राडे के करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। हमारे ख्याल से अगर कंपनी एंड्राडे को नए लेवल पर ले जाना चाहती है तो रे मिस्टीरियो के साथ उनका मुकाबला जरूर बुक होगा। इन दोनों ही रैसलरों ने 14 साल की उम्र में ही रैसलिंग शुरु की थी। अल्मास और रे मिस्टीरियो के बीच का मैच फैंस को सीट से जरा भी उठने नहीं देगा।

डेनियल ब्रायन

Enter caption

हाल ही में डेनियल ब्रायन ने कंपनी में वापसी करते हुए कई शानदार मुकाबले दिए हैं। ईमानदारी से कहें तो फैंस को रे मिस्टरियो बनाम डेनियल ब्रायन का मुकाबला सबसे ज्यादा पसंद आएगा। डेनियल ब्रायन और रे मिस्टीरियो दोनों स्मैकडाउन में ही रहेंगे, ऐसे में मैच के लिए कहानी की शुरुआत करने में WWE को आसानी रहेगी।

Ad

अगर भविष्य में डेनियल ब्रायन और रे मिस्टीरियो के बीच मुकाबला होता है फैंस के लिए यह सबसे बड़ा ड्रीम मुकाबला होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में अपने तेज-तर्रार मूव के लिए जाने जाते हैं।

एजे स्टाइल्स

Enter caption

WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से पूरे यूनिवर्स का दिल जीत लिया है। स्मैकडाउन के टॉप सुपरस्टार्स के रूप में एजे स्टाइल्स ने अभी तक कई शानदार मुकाबले दिए हैं। WWE पर एजे स्टाइल्स के खुमार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी ने स्मैकडाउऩ इतिहास के टॉप 15 रैसलरों की लिस्ट में एजे को तीसरा स्थान दिया है जबकि एजे स्टाइल्स को कंपनी में आए हुए सिर्फ ढाई साल ही हुए हैं।

Ad

अगर एजे स्टाइल्स और रे मिस्टीरियो के बीच मुकाबला बुक होता है तो यह ब्लू ब्रैंड पर अब तक का सबसे शानदार मुकाबला होगा। ये मैच WWE में रैसलिंग के स्तर को अलग लेवल पर लेकर जा सकता है। एजे ने जिस भी रैसलर के साथ लड़े हैं, उनके खिलाफ हमेेशा उनका शानदार प्रदर्शन ही रहा है। भले ही वो किसी के साथ भी रिंग में उतरें।

सैथ रॉलिंस

Enter caption

वर्तमान समय में सैथ रॉलिंस मंडे नाइट रॉ के सबसे शानदार सुपरस्टार के रुप में हैं। कंपनी सैथ रॉलिंस को लगातार पुश दे रही है जिससे वह एक नए स्तर पर पहुंच गए हैं। अभी सैथ रॉलिंस द शील्ड का हिस्सा हैं और मिस्टीरियो स्मैकडाउन लाइव में परफॉर्म करेंगे। हाइट कम होने के बाद भी मिस्टरियो हवाई करतब करने से नहीं चूकते। पिछले 1 साल में सैथ रॉलिंस ने WWE में कई धमाकेदार मैच लड़े हैं। रैसलमेनिया के पहले से सैथ रॉलिंस के लिए गोल्डन पीरियड शुरु हुआ है और उन्हें फैंस की तरफ से जबरदस्त सपोर्ट हासिल हुआ है।

अगर भविष्य में उनका मुकाबला रे मिस्टीरियो के साथ बुक किया जाता है तो यह उनके लिए किसी बड़े पुश से कम नहीं होगा। इसके अलावा इस मुकाबले को शानदार बनाने में दोनों सुपरस्टार्स का भी काफी योगदान रहेगा क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स की रिंग स्किल काफी शानदार है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications