किसी ने एक बार Reddit पर लिखा था कि जेरिको लाइटर के साथ शो कर के, उसे सफल करवा सकते हैं। इतने सालों में जेरिको ने इस बात को सच साबित कि है। बिना दिलचस्पी के अगर कोई जेरिको को देखेगा तो उसे जेरिको के कद के बारे में कुछ पता नहीं चलेगा, लेकिन अगर एक बार वो रूचि लेकर उसे देखने लगे तो उसे असली क्रिस जेरिको के दर्शन होंगे। विरोधियों के साथ अच्छे मैच देने के अलावा जेरिको दर्शकों को भी कण्ट्रोल किया करते थे। इसका सबसे बड़ा सबूत है जब उन्होंने अपने आप को कंपनी का सबसे बड़ा हील बना लिया। आनेवाले कुछ सालों में भी वें काफी अच्छा काम करनेवाले हैं।
Edited by Staff Editor