वो बेहतरीन थे, वो बेहतरीन हैं और वो बेहतरीन रहेंगे, ब्रेट हार्ट ने कई बेहतरीन मैच खेले। हार्ट के मैच हमेशा रिपीट हुआ करते थे, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि उस दौर में उन्होंने अपने दम पर कई सारे अच्छे मैच दिए। इसका एक अच्छा उदहारण है, समरस्लैम 1994 में ओवन हार्ट के खिलाफ उनका बाउट। ये एक समझदार स्टील केज मैच था और इसे ब्रेट हार्ट की काबिलियत का पता चलता है।
Edited by Staff Editor