3- असुका
जब से WWE अपने टीवी शो की प्रोग्रामिंग परफॉर्मेंस सेंटर में शिफ्ट की है तब से असुका रॉ ब्रांड के टीवी शो पर बहुत ही अच्छा काम कर रही है। यह बहुत काबिल सुपरस्टार है और इनका गिमिक भी बहुत अच्छा है। इनमें एरीना में दर्शक न होने पर भी यह अपने विरोधी को ताकतवर दिखाने की काबिलियत है।
2- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। यह इनका पहला बड़ा टाइटल रन है और बिना दर्शकों के भी यह रिंग में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इस टाइटल को अपने नाम करने के बाद से ही यह बहुत से रेसलर्स के साथ स्टोरीलाइन में शामिल हो चुके हैं और इनकी फ्यूड में सभी फैंस बहुत दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं।
2- WWE सुपरस्टार ऐज 5- रैंडी ऑर्टन
ऐज ने अपने रेसलिंग करियर में बहुत अच्छे मैच दिए है और इस साल की शुरुआत में इन्होंने रॉयल रंबल मैच में बहुत ही चौंकाने वाली वापसी की थी। इनकी वापसी के बाद फैंस ने इन्हें बहुत सपोर्ट किया और रेसलमेनिया 36 में इनका सामना रैंडी ऑर्टन से हुआ था। इन रेसलर्स के बीच हुआ मैच बहुत ही शानदार था। दोनों ही रेसलर्स पिछले कुछ महीनों से खाली एरिना में बहुत बेहतरीन प्रोमो कट कर रहे हैं और इनके हर सैगमेंट बहुत अच्छे होते हैं।