बिना किसी संदेह के एलिमिनेशन चैंबर WWE इतिहास का सबसे क्रूर लेकिन मज़ेदार हिस्सा है। 2002 में सर्वाइवर सीरीज़ में शुरू होने के साथ ही एलिमिनेशन चैंबर काफी सारी घटनाओं और काफी उतार चढ़ाव का गवाह रह चुका है।
अब तक कुल 22 एलिमिनेशन चैंबर मैच हो चुके हैं जिसमें 75 सुपरस्टार्स हिस्सा ले चुके हैं। इन 75 सुपरस्टार्स में कई सुपरस्टार्स ऐसे भी जो ना केवल एलिमिनेशन चैंबर में टिके बल्कि बड़े कीर्तिमान भी हासिल किए।
आपको बताते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम जोकि एलिमिनेशन चैंबर में सबसे अच्छा रिकॉर्ड कायम किए हुए हैं।
#5 सीएम पंक (4 मैच, 1 जीत, 5 एलिमिनेशन)
ज़्यादातर फैंस सीएम पंक को जनवरी 2014 में उनके सबको हैरान करके WWE छोड़ देने के चलते याद रखते हैं लेकिन इस दिग्गज रैसलर ने अपने 8 साल के करियर में कई कमाल करके दिखाए हैं।
पहली बार पंक 2006 में चैम्बर में आए और उन्हें बुरी तरह से प्रोवर्बियल डीप एंड की तरफ धकेल दिया गया। पंक को हार का सामना करना पड़ा। 2010 और 2011 में जब पंक दोबारा उस खतरनाक चैम्बर के अंदर पहुंचे तब उन्हें फिर से हार ही मिली।
हालांकि 2012 में पंक को अपनी पहली जीत मिली जब उन्होंने क्रिस जैरिको, द मिज़, डॉल्फ ज़िगलर, कोफ़ी किंग्स्टन और आर ट्रुथ को एलिमिनेट कर दिया।