5 WWE सुपरस्टार जिनका Elimination Chamber में रिकॉर्ड सबसे अच्छा है

Enter caption

#4 क्रिस जैरिको (8 मैच, 1 जीत, 10 एलिमिनेशन)

Y2J toppled The Undertaker to win the World Championship in 2010.

क्रिस जैरिको भले ही अब WWE का हिस्सा ना हो लेकिन वो जो भी कमाल करके गए हैं उसे हमेशा याद रखा जाएगा। वो ना केवल पहले निर्विवादित चैंपियन थे बल्कि 9 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी थे। साथ ही क्रिस जैरिको मनी इन द बैंक के पीछे के मास्टर माइंड भी थे।

क्रिस जैरिको ने 8 एलिमिनेशन चैंबर में हिस्सा लिया। इन 8 मैचों में Y2J के नाम से मशहूर जैरिको ने केवल एक ही एलिमिनेशन चैंबर में जीत हासिल की। 2010 में मिली एलिमिनेशन चैंबर में मिली इस इकलौती जीत के चलते उन्होंने द अंडरटेकर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छीन ली थी।

आपको बता दें कि एलिमिनेशन के मामले में 10 एलिमिनेशन के साथ जैरिको सबसे पहले पायदान पर हैं।

Quick Links