WWE के 5 बड़े सुपरस्टार्स और NXT TakeOver में उनके द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन पर नजर

NXT TakeOver में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिग्गज सुपरस्टार्स
NXT TakeOver में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिग्गज सुपरस्टार्स

WWE NXT की शुरुआत को अब करीब एक दशक से ज्यादा समय पूरा हो चुका है। एक समय NXT को कंपनी की डेवलपमेंट ब्रांड के रूप में देखा जाता था लेकिन पिछले करीब 2 सालों में स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है और अब NXT को WWE की तीसरे बड़े ब्रांड के रूप में देखा जाने लगा है।

जितनी अहमियत रेसलमेनिया की रॉ और स्मैकडाउन के लिए है, उतनी ही अहमियत NXT के लिए TakeOver सीरीज की है। अभी तक TakeOver के कुल 31 इवेंट्स का आयोजन हो चुका है, जिनमें से सबसे बेस्ट शोज का चुनाव करना बेहद कठिन है।

इस आर्टिकल में हम WWE सुपरस्टार्स द्वारा NXT TakeOver इवेंट्स में किए गए सबसे शानदार प्रदर्शन से आपको अवगत कराने वाले हैं।

WWE Dhamaal League को आप हर रोज शाम 4 बजे सोनी टेन 1 (इंग्लिश) और सोनी टेन 3 (हिंदी) पर देख सकते हैं।

असुका ने एम्बर मून के खिलाफ NXT विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया (NXT TakeOver: Brooklyn III)

एम्बर मून vs असुका
एम्बर मून vs असुका

NXT TakeOver: ब्रूकलिन III में हुए इस मैच से पहले ही असुका खुद को NXT के इतिहास की सबसे महान फीमेल रेसलर्स में से एक साबित कर चुकी थीं। उस समय असुका की अनडिफेटेड स्ट्रीक भी दिन प्रतिदिन और भी नए कीर्तिमान स्थापित करती जा रही थीं।

शो में हुए NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच में एम्बर मून ने असुका को हराने की काफी कोशिश की। लेकिन चैंपियन को हरा पाना कोई आसान काम नहीं था। करीब 15 मिनट तक चले इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स की ओर से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: 2020 के 5 यादगार लम्हे जिन्हें देख WWE फैंस हैरान रह गए

असुका का ये परफॉर्मेंस NXT के इतिहास में उनका सबसे शानदार प्रदर्शन रहा। लेकिन कुछ दिन बाद ही चोट के कारण असुका को अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। उसके बाद वो NXT में वापस ना जाकर मेन रोस्टर में आईं और आखिरकार रेसलमेनिया 34 में शार्लेट ने उनकी 914 दिनों तक चली अनडिफेटेड स्ट्रीक का अंत किया था। हालांकि असुका इस समय काफी अच्छा कर रही हैं और मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनका WWE के बाहर भी बिजनेस चल रहा है

एलिस्टर ब्लैक ने एडम कोल को एक्सट्रीम रूल्स मैच में हराया (NXT TakeOver: Philadelphia)

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

साल 2018 में एडम कोल और एलिस्टर ब्लैक के बीच जबरदस्त फ्यूड चल रही थी। NXT TakeOver: फिलाडेल्फिया आते-आते इनकी दुश्मनी चरम पर जा पहुंची थी। एक्सट्रीम रूल्स मैच में काइल ओ'राइली और बॉबी फिश का दखल देखने को मिला।

लेकिन सैनिटी ने सभी को चौंकाते हुए विलन टीम की खूब पिटाई की थी। दोनों ने जीतने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन अंत में ब्लैक ही विजयी साबित हुए थे। ब्लैक में काफी प्रतिभा है और बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं, बस जरूरत है तो उनको सही से इस्तेमाल किया जाए।

4 हॉर्सविमेन के बीच फेटल-4-वे मुकाबला (NXT TakeOver: Rival)

NXT की 4 हॉर्सविमेन
NXT की 4 हॉर्सविमेन

NXT TakeOver: राइवल में शार्लेट को फेटल-4-वे मैच में साशा बैंक्स, बेली और बैकी लिंच के खिलाफ अपना विमेंस टाइटल डिफेंड करना था। इन चारों सुपरस्टार्स को NXT की 4 हॉर्सविमेन कहा जाता है।

मैच में काफी संख्या में पिनफॉल पर बेहद करीबी किकआउट देखे गए और शार्लेट ने अपने टाइटल को डिफेंड करने की पुरजोर कोशिश की। लेकिन अंत में साशा बैंक्स नई NXT विमेंस चैंपियन बनी थीं। यह चारों ही विमेंस सुपरस्टार्स मेन रोस्टर में काफी सफलता हासिल कर चुकी हैं। इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच WWE इतिहास में रेसलमेनिया के मेन इवेंट को हैडलाइन करने वाली पहली विमेंस सुपरस्टार भी बनी थीं।

सैमी जेन का NXT चैंपियनशिप जीतना (NXT TakeOver: R Evolution)

सैमी जेन vs नेविल
सैमी जेन vs नेविल

साल 2014 के समय में सैमी जेन NXT के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। उन्होंने कई बार धमाकेदार मुकाबलों में जीत दर्ज कर थी और NXT चैंपियनशिप के लिए भी वो फिउड में शामिल हुए थे।

NXT TakeOver: R Evolution में एड्रियन नेविल के खिलाफ हुए NXT चैंपियनशिप मैच में अपने करियर को ही लाइन पर लगा दिया था। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला था, लेकिन अंत में सैमी जेन ने हैलुवा किक देते हुए इस मैच को जीतते हुए NXT चैंपियनशिप को जीता था। सैमी जेन इस समय स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा हैं और मौजूदा आईसी चैंपियन भी हैं।

एंड्राडे ने जॉनी गर्गानो को हराकर रिटेन किया NXT टाइटल (NXT TakeOver: Philadelphia)

एंड्राडे vs जॉनी गार्गानो
एंड्राडे vs जॉनी गार्गानो

2018 में एंड्राडे NXT के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे और NXT TakeOver: फिलाडेल्फिया में उन्हें जॉनी गर्गानो के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करना था।

30 मिनट से भी अधिक समय तक चले इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे की स्किल्स की बहुत कड़ी परीक्षा ली। गर्गानो के पास जो भी मूव था, वो उसकी मदद से एंड्राडे को हराने का हरसंभव प्रयास कर रहे थे लेकिन अंत में मेक्सिकन स्टार अपने टाइटल का बचाव करने में सफल रहे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications