WWE सुपरस्टार्स को अपने करियर में काफी व्यस्त कार्यक्रम से होकर गुजरना होता है, जिसका सीधा प्रभाव उनकी निजी जिंदगी पर भी पड़ता है। WWE से जुड़े कुछ नाम ऐसे भी होते हैं जो इस व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर दूसरे कामों पर भी ध्यान लगा पाते हैं।कई सारे पूर्व और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स तो कंपनी के बाहर भी बिजनेस करते हैं। जो लोग बिजनेस करते हैं वो इस बात को जानते होंगे कि इतने बिज़ी शेड्यूल में से बिजनेस के लिए समय निकाल पाना कितना कठिन है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपनी असली उम्र को सभी से छुपाकर रखाइस आर्टिकल में हम इसी बात को ध्यान में रख ऐसे 5 बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपको बताने वाले हैं जिनका WWE के बाहर भी बिजनेस चल रहा है और वो उसमें बहुत सफल भी हुए हैं।पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन केनCongratulations to @KaneWWE on being elected Mayor of Knox County, Tennessee! https://t.co/I4E5YQhYCC— WWE (@WWE) August 3, 2018केन पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं और अब कभी-कभी ही रिंग में नजर आते हैं। खास बात ये है कि वो अमेरिकी राज्य टैनेसी की नॉक्स काउंटी के मेयर भी हैं। राजनैतिक करियर के अलावा भी वो कई अलग-अलग बिजनेस से जुड़े हुए हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अमीर होकर भी सस्ती कारों में घूमते हैंइस बारे में शायद ही किसी को जानकारी हो कि वो कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट बिजनेस से भी पिछले काफी समय से जुड़े रहे हैं। केन यहां तक कि WWE में आने से पहले एक बीमा कंपनी में भी काम करते थे।Jacobs Insurance Associates has moved! Drop by our new location at 6824 Maynardville Pike.Thanks to everyone who... https://t.co/fiaS4L8DUb— Glenn Jacobs (@GlennJacobsTN) November 3, 2016वो अपनी पत्नी के साथ एक बीमा कंपनी भी चलाते हैं जिसका नाम 'Jacobs Insurance Associates LLC' है। वहीं Realtor.com पर इसे एक बड़ी और विश्वसनीय एजेंसी का दर्जा प्राप्त है।केन उन चुनिंदा रेसलर्स में से एक रहे हैं जिनका WWE के बाहर भी बिजनेस बहुत सफल रहा है और वो ये भी साबित कर चुके हैं कि किसी चीज के लिए प्रतिबद्धता ही किसी व्यक्ति को सफल बना पाती है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो बाद में कमेंटेटर बन गए