ऐसा बहुत बार देखा गया है जब सेलिब्रिटीज ने अपनी उम्र के बारे में सभी को झूठ बताया हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि WWE सुपरस्टार्स भी इस बात से अछूते नहीं हैं और कई बार वो अपनी उम्र के बारे में सभी झूठ बताते आए हैं।
रॉ और स्मैकडाउन के मौजूदा रोस्टर्स की बात की जाए तो केवल 11 ही सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनकी उम्र 30 साल से कम है। जिनमें डॉमिनिक मिस्टीरियो(24), हम्बर्टो कारिलो(24) और लिव मॉर्गन(26) सबसे युवा सुपरस्टार्स हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अजीब तरीकों से चोटिल हुए
WWE रेसलर्स चाहे शुरू में अपनी उम्र के बारे में झूठ बताएं लेकिन एक ना एक दिन उनका ये झूठ सबके सामने आ ही जाता है। कुछ खुद को अपनी उम्र से बड़ा तो कुछ अपनी उम्र से छोटा बताते आए हैं।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्होंने अपनी असली उम्र कई सालों तक सभी से छुपाए रखी थी।
ये भी पढ़ें: रिटायर हो चुके 5 सुपरस्टार्स जो अभी भी WWE में वापस आ सकते हैं
जैफ हार्डी ने WWE से अपनी उम्र छुपाई
जैफ हार्डी और उनके भाई मैट हार्डी का नाम WWE के सबसे सफल और लैजेंड सुपरस्टार्स में लिया जाएगा। बात है जैफ के WWE में इन रिंग डेब्यू की जब 23 माय 1994 को रॉ के एक एपिसोड में उनका सामना रेज़र रामोन से हुआ था।
जैफ खुद उस समय को याद करते हुए बता चुके हैं कि, "गैरी नाम के व्यक्ति हमें WWE में लाए थे और उस समय मेरी उम्र केवल 16 साल थी। उन्होंने मैट हार्डी से कहा कि, 'तुम्हारे भाई की उम्र केवल 16 साल है, इसलिए तुम्हें उम्र के बारे में झूठ बोलना होगा।' WWE में जगह बनाने के कारण मैंने अपनी उम्र को 16 से बढ़ाकर 18 कर दिया था।"
शुरुआत में उन्हें रिंग से कुछ खास लगाव महसूस नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने 2-3 मैच और लड़े तो उन्होंने सोच लिया था कि उन्हें अब प्रो रेसलर ही बनना है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो सीएम पंक को पसंद करते हैं और 2 जो नफरत करते हैं