'मुझे उन्हें कुछ हवाई पंच मारते हुए देखना अच्छा लगेगा'- पूर्व WWE Superstar ने दिग्गज Goldberg को टाइटल मैच के लिए ललकारा

Pankaj
पूर्व WWE सुपरस्टार ने दी अपनी प्रतिक्रिया
पूर्व WWE सुपरस्टार ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Goldberg: EC3 ने हाल ही में WWE के दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) को ललकारा है। वो चाहते हैं कि गोल्डबर्ग उन्हें NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करें।

Ad

40 वर्षीय रेसलर ने NWA की 75वीं वर्षगांठ शो में वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया और टायरस के महीनों के शासनकाल को समाप्त कर दिया। अब यहां से EC3 को कुछ नए दुश्मन देखने को मिलेंगे।

हालांकि यह देखना बाकी है कि उन्हें पहले कौन चुनौती देगा, EC3 के पास पहले से ही संभावित दावेदारों की एक सूची है, जिसमें गोल्डबर्ग भी शामिल हैं। Sportskeeda's UnSKripted के नए एपिसोड में, पूर्व WWE स्टार ने कहा कि वह WCW के दिग्गज को अपने साथ स्क्वायर सर्कल के अंदर कदम रखते देखना पसंद करेंगे।

EC3 ने यह भी कहा कि हालांकि गोल्डबर्ग मैच के दौरान अपने सभी सिग्नेचर मूव्स को अंजाम देंगे, लेकिन अंततः वो अपने फिनिशर को मारने के बाद टाइटल बरकरार रखेंगे।

मुझे बिल को चुनौती देते हुए देखना अच्छा लगेगा। मैं उन्हें WWE रन के दौरान पहने हुए काले और सफेद गियर पहनकर रिंग में आते देखना पसंद करूंगा। मुझे उन्हें कुछ हवाई पंच और किक मारते हुए देखना अच्छा लगेगा। मैं स्पीयर के रास्ते से हटना चाहूंगा और फिर उन्हें अपना फिनिशर लगाकर टाइटल रिटेन करना चाहूंगा।

youtube-cover
Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने गोल्डबर्ग को लेकर दी थी प्रतिक्रिया

कहा जा रहा है कि गोल्डबर्ग बहुत जल्द अपना रिटायरमेंट मैच लड़ेंगे। कई रिपोर्ट्स के अनुसार वो AEW में जाकर अपना आखिरी मैच लड़ने वाले हैं। कुछ महीने पहले पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने उन्हें चेतावनी दी थी और रिटायर करने का दावा भी किया था।

The Wrestling Outlaws के एडिशन में EC3 ने कहा था,

"173-0 की स्ट्रीक बनाना बड़ी चीज़ है। आपको (गोल्डबर्ग) एक साधारण पावरबॉम्ब से हारना पड़ा? मैं नाश्ते में पावरबॉम्ब खाता हूँ। EC3 वो व्यक्ति हैं, जिनकी स्ट्रीक एकदम सही थी और काफी सालों तक Impact Wresetling में बरकरार थी। मैं कभी लंबे कद के व्यक्ति से नहीं हारा। एक बार भी नहीं! इसी वजह से गोल्डबर्ग, अगर आप आपका आखिरी मैच चाहते हो, तो आप मुझे आपको हराने वाला आखिरी व्यक्ति बनाएं।"
"मैं उनके स्पीयर को रोकूंगा और उन्हें सिर के बल गिराऊंगा। इस तरह से मैं उन्हें शायद टैपआउट भी करा दूंगा।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications