WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ रीमैच की इच्छा जताई है। लैश्ले ने कहा कि वो आगे भी कई सिंगल मैच ब्रॉक लैसनर के साथ लड़ना चाहते हैं। रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 में इस बार बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि इसी इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने मेंस रंबल मैच अपने नाम किया था।WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने दिया बहुत बड़ा बयानRoyal Rumble 2022 में WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान लैसनर के ऊपर रोमन रेंस ने अटैक कर दिया था। पॉल हेमन ने भी लैसनर को धोखा दे दिया। इसका फायदा बॉबी लैश्ले ने उठाकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। अब WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। WWE ने इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है।Bleacher Report से बात करते हुए बॉबी लैश्ले ने कहा,प्रोफेशनल रेसलिंग में हमेशा आपको सामने वाले के मूव पर ध्यान देना होता है। अगर आप ब्रॉक लैसनर के साथ मैच लड़ रहे हैं तो फिर सुपलैक्स के लिए तैयार रहो। मुझे पता है कि वो इस चीज़ के साथ ही मैच खत्म करेंगे। आपको पता है मैच को वो एफ-5 से ही खत्म करेंगे। आपको उनकी क्षमता को जानना होगा। मुझे ये सब चीजों के बारे में पता है। मुझे पता है कि उनके खिलाफ क्या करना है। अगर आपने पहले मैच देखा होगा तो मैंने उन्हें हर्ट लॉक लगाया था। वो एकदम से नीचे गिर गए थे और मैं ये ही चीज़ देखना चाहता था। पहला मैच बहुत ही शानदार रहा। मुझे लगता है कि अभी हमारे बीच और भी मैच होंगे। अभी दोनों के बीच असली टक्कर होना बाकी है।Elimination Chamber 2022 में 19 फरवरी को बॉबी लैश्ले अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। बॉबी लैश्ले अपनी WWE चैंपियनशिप को लैसनर, सैथ रॉलिंस, रिडल, ऑस्टिन थ्योरी और एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच में फैंस को काफी मजा आएगा। ब्रॉक लैसनर के पास दोबारा चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा।Bobby Lashley@fightbobbyBrock who? #RoyalRumble10:49 AM · Jan 30, 2022294733247Brock who? #RoyalRumble https://t.co/LRDKSPoWHg