WWE ने इस साल 2 जून को ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को कंपनी से रिलीज कर दिया था। WWE में छह सालों तक ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शानदार काम किया। विमेंस रेसलर राक्वेल गोंजालेज (Raquel Gonzalez) के साथ इस बार स्ट्रोमैन टिकटॉक वीडियो में नजर आए। जिम में इन दोनों की मस्ती देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।स्ट्रोमैन का WWE रन बहुत ही जबरदस्त रहा। WrestleMania 36 में पिछले साल गोल्डबर्ग को हराकर स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। स्ट्रोमैन पिछले कुछ सालों से हमेशा मेन इवेंट सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे थे। उनको निकाले जाने से कोई भी खुश नजर नहीं आया।WWE NXT विमेंस चैंपियन राक्वेल के साथ नजर आए पूर्व सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैनराक्वेल गोंजालेज का पहला NXT विमेंस चैंपियनशिप रन भी अच्छा चल रहा है। राक्वेल ने हाल ही में एक मजेदार वीडियो क्लिप पोस्ट किया। स्ट्रोमैन जिम में वर्कआउट कर रहे थे और राक्वेल ने इसमें दखलअंदाजी दे दी। दोनों के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री इस दौरान नजर आई।Ryan Satin@ryansatin.@RaquelWWE spitting cheesy pickup lines at Braun while working out 😂vm.tiktok.com/ZMRV24ojv/1:58 AM · Sep 20, 20211021133.@RaquelWWE spitting cheesy pickup lines at Braun while working out 😂vm.tiktok.com/ZMRV24ojv/ https://t.co/JCzKL4BnwQब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय काफी चर्चा में भी चल रहे हैं। जल्द ही वो किसी कंपनी के साथ नजर आएंगे। खुद स्ट्रोमैन ने भी कहा कि वो कुछ नया करेंगे। इम्पैक्ट रेसलिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन के जाने की काफी खबरें सामने आई है। AEW की नजरें भी स्ट्रोमैन के ऊपर होंगी। सभी को पता है कि रेसलिंग की दुनिया में स्ट्रोमैन का कितना बड़ा नाम है। फैंस भी ब्रॉन स्ट्रोमैन का बहुत सपोर्ट करते हैं।WWE में भी हमेशा स्ट्रोमैन लाइमलाइट में रहे। दिग्गजों के साथ स्ट्रोमैन की राइवलरी रही थी। कुछ साल पहले रोमन रेंस के साथ उनकी राइवलरी ने फैंस का दिल जीत लिया था। सोशल मीडिया में भी इस समय स्ट्रोमैन काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। जिम में वर्कआउट करते हुए उनकी इन तस्वीरों ने कुछ और भी संकेत दे दिए है। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही किसी कंपनी के साथ वो जुड़ सकते हैं। स्ट्रोमैन का लुक भी काफी अच्छा लग रहा है। जल्द ही फैंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन बहुत बड़ा सरप्राइज देंगे।