WWE हमेशा से ही नए टैलेंट को अपने साथ जोड़ने की कोशिश में रहता है। अब अपने पूल में विंस मैकमैहन एंड कंपनी बड़े फ्री एजेंट को शामिल कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार WWE अब पूर्व इम्पैक्स रेसलर किलर क्रॉस को साइन करना चाहता है।ये भी पढ़ें:- 4 बड़े सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को Royal Rumble मैच में एलिमिनेट कर सकते हैंरेसलिंग जानकार डेव मैल्टजर ने बताया कि ट्रिपल एच, किलर क्रॉस से काफी बार मीटिंग कर चुके हैं और कुछ बातें भी दोनों के बीच हुई है। ये तब होता है जब किसको को WWE सुपरस्टार बनाना चाहता है। अभी साइन कुछ नहीं हुआ है, लेकिन 34 साल के किलर क्रॉस WWE में दिख सकते हैं। उनका लुक काफी अलग है साथ ही उनकी स्किल्स भी। काफी सारी रिपोर्ट्स से पता लगा है कि क्रॉस और ट्रिपल एच की मुलाकात हुई है।बताया जा रहा है कि WWE क्रॉस को अच्छा पैसा देना चाहती है जिससे वो सीधे रॉ या स्मैकडाउन में मेन रोस्टर से शुरुआत करें, दूसरी ओर जबसे दिसंबर से क्रॉस ने इम्पैक्स रेसलिंग को छोड़ा है AEW भी क्रॉस को साइन करना चाहती है, जिसके चलते उनकी गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। I am the hand and he is the gun. Tick Tock. https://t.co/bcdBJAeyok— Scarlett Bordeaux (@Lady_Scarlett13) January 10, 2020क्रॉस इससे पहले काफी रेसलिंर कंपनियों में काम कर चुके हैं, लेकिन अब देखना होगा कि क्या इस फ्री एजेंट को फैंस WWE में देख पाएंगे या नहीं।